ETV Bharat / city

गाजियाबाद: बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों में जुटा प्रशासन, नकल पर लगेगा विराम

गाजियाबाद जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल पर नकेल कसने के लिए निर्देश दिये. उन्होंने ये सभी निर्देश विजयनगर के राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज में हुई बैठक में अधिकारियों के सामने रखे.

ghaziabad dm ajay shankar pandey directions on board exams
बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों में जुटा गाजियाबाद प्रशासन
author img

By

Published : Feb 13, 2020, 12:24 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: बोर्ड परीक्षा में किसी भी प्रकार की बाधा या नकल का मामला सामने न आए इसके लिए जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने कड़े निर्देश दिये हैं. इसके तहत उन्होंने विजयनगर के राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज में बैठक की.

बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों में जुटा गाजियाबाद प्रशासन

अजय शंकर पांण्डेय ने दिये ये निर्देश

  1. जिलाधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पाण्डेय ने सभी जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापकों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि आयोजित होने वाली बोर्ड की परीक्षा को नकल पर नकेल कसकर करवाया जाए.
  2. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि बोर्ड की परीक्षा में लगे सभी अधिकारी, अध्यापक, प्रधानाचार्य और केंद्र व्यवस्थापक अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभाए.
  3. बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में बोर्ड परीक्षा के लिए 61 परीक्षा केंद्र बनाये गये है जिन्हें 5 जोन और 13 सेक्टर में बांटा गया है. बोर्ड परीक्षा दो शिफ्टों में होगी एक सुबह 8 बजे से 11ः15 बजे तक और दूसरी शाम 2 बजे से 5ः15 बजे तक होगी. हाईस्कूल और इंटर में 52,236 परीक्षार्थी भाग लेंगे जिसमें हाईस्कूल के 28,349 और इंटर के 23,887 परीक्षार्थी शामिल हैं.
  4. डीएम ने बनाये गये जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये हैं कि वो परीक्षा के दौरान लगातार अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करते हुये परीक्षा को करवाएं.
  5. जिलाधिकारी ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को स्पष्ट करते हुए कहा कि सरकार के निर्देशानुसार परीक्षा खत्म कराने में जिला प्रशासन पूरी तरह उनके साथ है. लेकिन अगर कहीं पर किसी केंद्र व्यवस्थापक या अन्य स्टाफ ने बोर्ड परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की चीटिंग कराने का प्रयास किया तो जिला प्रशासन इस संबंध में बहुत ही शक्ति के साथ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे, जिसमें प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी.
  6. सभी केंद्रों पर और परीक्षा वाले रूम में सीसीटीवी कैमरे की नजर में परीक्षा आयोजित की जाएगी. सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने के लिए जिला स्तर पर एक कंट्रोल रूम का भी गठन किया गया है.
  7. जिलाधिकारी ने पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षा के दौरान सरकार के निर्देशानुसार निर्धारित समय पर पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: बोर्ड परीक्षा में किसी भी प्रकार की बाधा या नकल का मामला सामने न आए इसके लिए जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने कड़े निर्देश दिये हैं. इसके तहत उन्होंने विजयनगर के राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज में बैठक की.

बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों में जुटा गाजियाबाद प्रशासन

अजय शंकर पांण्डेय ने दिये ये निर्देश

  1. जिलाधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पाण्डेय ने सभी जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापकों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि आयोजित होने वाली बोर्ड की परीक्षा को नकल पर नकेल कसकर करवाया जाए.
  2. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि बोर्ड की परीक्षा में लगे सभी अधिकारी, अध्यापक, प्रधानाचार्य और केंद्र व्यवस्थापक अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभाए.
  3. बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में बोर्ड परीक्षा के लिए 61 परीक्षा केंद्र बनाये गये है जिन्हें 5 जोन और 13 सेक्टर में बांटा गया है. बोर्ड परीक्षा दो शिफ्टों में होगी एक सुबह 8 बजे से 11ः15 बजे तक और दूसरी शाम 2 बजे से 5ः15 बजे तक होगी. हाईस्कूल और इंटर में 52,236 परीक्षार्थी भाग लेंगे जिसमें हाईस्कूल के 28,349 और इंटर के 23,887 परीक्षार्थी शामिल हैं.
  4. डीएम ने बनाये गये जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये हैं कि वो परीक्षा के दौरान लगातार अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करते हुये परीक्षा को करवाएं.
  5. जिलाधिकारी ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को स्पष्ट करते हुए कहा कि सरकार के निर्देशानुसार परीक्षा खत्म कराने में जिला प्रशासन पूरी तरह उनके साथ है. लेकिन अगर कहीं पर किसी केंद्र व्यवस्थापक या अन्य स्टाफ ने बोर्ड परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की चीटिंग कराने का प्रयास किया तो जिला प्रशासन इस संबंध में बहुत ही शक्ति के साथ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे, जिसमें प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी.
  6. सभी केंद्रों पर और परीक्षा वाले रूम में सीसीटीवी कैमरे की नजर में परीक्षा आयोजित की जाएगी. सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने के लिए जिला स्तर पर एक कंट्रोल रूम का भी गठन किया गया है.
  7. जिलाधिकारी ने पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षा के दौरान सरकार के निर्देशानुसार निर्धारित समय पर पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.