नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी ने लोगों की समस्याओं को सुना. साथ ही जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण का आदेश भी दिया.
लोगों की समस्याओं के सामाधान के दिए आदेश
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनता की जो शिकायतें दर्ज कराई जा रही हैं. उन शिकायतों का निस्तारण पूर्ण जांच के साथ उसकी सूचना संबंधित तहसील को उपलब्ध कराई जाए.
तहसील दिवस पर हुई 42 शिकायतें दर्ज
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 42 शिकायतें दर्ज हुई. साथ ही 7 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया. इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अश्मिता लाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन.के. गुप्ता, उप जिलाधिकारी सदर आदित्य कुमार प्रजापति, जिला विकास अधिकारी बी.सी त्रिपाठी तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी गण भी उपस्थित रहे.