नई दिल्ली/गाजियाबाद: पूरा देश कई महीनों से कोविड-19 वैश्विक महामारी से जूझ रहा है. लंबे समय से किसान कोरोना वायरस और लॉकडाउन की मार झेल रहे हैं. किसानों की फसलों पर पाकिस्तान से निकले टिड्डी दलों का खतरा भी मंडराने लगा है. राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में जिला प्रशासन द्वारा किसानों की फसलों को टिड्डी दल के नुकसान से बचाने के लिए क्या तैयारियां की गई हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने गाजियाबाद के जिला कृषि अधिकारी डॉ. आर एस वर्मा से बातचीत की.
गाजियाबाद के जिला कृषि रक्षा अधिकारी डॉ. आर एस वर्मा ने बताया कि किसानों की फसलों को टिड्डी दल के नुकसान से बचाने के लिए जिला कृषि रक्षा कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. कंट्रोल रूम 24 घंटे काम कर रहा है जहां कर्मचारियों की तीन शिफ्टों में ड्यूटी लगाई गई है.
कर सकते है उपाय
जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने बताया टिड्डी दल दिन के समय आता है. टिड्डी दल का आक्रमण रोकने के लिए किसान तेज आवाज करेंगे तो टिड्डी दल आगे बढ़ जाएगा. उन्होंने बताया कि किसान तेज आवाज करने के लिए ढोल नगाड़े, थाली या फिर ट्रैक्टर का साइलेंसर हटाकर ट्रैक्टर चला सकते हैं. जिससे तेज आवाज होगी और टिड्डी दल चला जाएगा.
स्प्रेयर मशीन की व्यवस्था
डॉ. आर एस वर्मा ने बताया कि जिले में टिड्डी दल से फसलों को बचाने के लिए तमाम इंतजाम कर लिए गए हैं. टिड्डियों को नष्ट करने के लिए पर्याप्त मात्रा में कीटनाशकों की व्यवस्था कर ली गई है. कीटनाशकों का छिड़काव करने के लिए पर्याप्त संख्या में स्प्रेयर मशीन की व्यवस्था कर ली गई है.