नई दिल्ली/गाजियाबाद : सोमवार को गाजियाबाद में कोरोना 5 नए मामले सामने आए हैं. अप्रैल में जिले में कोरोना के कुल 44 नए मामले सामने आ चुके हैं. जिले में कोरोना के 28 सक्रिय मरीज हैं, जबकि कोई भी मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं है. सभी मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं. आज सात कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वस्थ होने के होम आइसोलेशन समाप्त हो गया है.
जिले में अप्रैल में संक्रमण दर 0.14 फ़ीसदी, जबकि अब तक का रिकवरी रेट 99.41 फीसदी दर्ज किया गया है. मौजूदा समय में 28 कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज़ होम आइसोलेशन में है. अब तक जिले में कोरोना के कुल 84 हज़ार 918 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि कोरोना से 473 लोगों की मौत हुई है. वहीं गाजियाबाद में दिसंबर 2021 में कोरोना के 235, जनवरी में 27 हजार 52 और फरवरी में 1700 मामले सामने आ चुके हैं.
बीते दिनों कोरोना के मामले
तारीख | मामले |
12 अप्रैल | 5 |
11 अप्रैल | 2 |
10 अप्रैल | 5 |
9 अप्रैल | 9 |
8 अप्रैल | 10 |
7 अप्रैल | 0 |
6 अप्रैल | 8 |
5 अप्रैल | 4 |
4 अप्रैल | 1 |
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप