ETV Bharat / city

गाजियाबाद: कानपुर मुठभेड़ में शहीद कॉन्स्टेबल राहुल के घर में पसरा मातम - devendra puri

कानपुर में बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में मोदीनगर के देवेंद्र पुरी में रहने वाले कांस्टेबल राहुल भी शहीद हो गए हैं. इसकी खबर मिलने के बाद उनके घर और इलाके में गम का माहौल है. इसके बाद उनके घर पर आसपास के लोग शोक जताने के लिए इकट्ठा हुए हैं.

Atmosphere of grief spread in house of martyr constable Rahul in Kanpur encounter
गाजियाबाद देवेंद्र पुरी मोदीनगर कानपुर मुठभेड़ शहीद कांस्टेबल राहुल गाजियाबाद न्यूज
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 12:47 PM IST

Updated : Jul 3, 2020, 1:43 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कानपुर में बदमाशों के साथ मुठभेड़ में गाजियाबाद के मोदीनगर के रहने वाले कांस्टेबल राहुल भी शहीद हुए हैं. मोदीनगर में उनके परिवार और पूरे इलाके में गम का माहौल है. मोदीनगर के देवेंद्र पुरी इलाके में रहने वाले राहुल के घर पर उनके परिवार और आसपास के लोग शोक जताने के लिए इकट्ठे हुए हैं.

शहीद कांस्टेबल राहुल के घर शोक जताने पहुंचे लोग



राहुल 2016 में उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए थे और पहली पोस्टिंग कानपुर में हुई थी. राहुल की शादी 15 महीने पहले हुई थी और उनकी 2 महीने की एक बच्ची है. हाल ही में राहुल के छोटे भाई की शादी हुई थी और तब राहुल मोदीनगर में अपने घर पहुंचे थे. तभी परिवार ने उन्हें आखरी बार देखा था. इसके बाद उन्होंने वापस ड्यूटी जॉइन कर ली थी. लेकिन आज राहुल की मौत की खबर उनके परिवार पर कहर बनकर टूटी है.

Atmosphere of grief spread in house of martyr constable Rahul in Kanpur encounter
शोक जताने के लिए इकट्ठा हुए आसपास के लोग



शुरू से ही था पुलिस में जाने का सपना

सूत्रों के मुताबिक राहुल शुरू से ही पुलिस में जाना चाहते थे और देश के प्रति कुछ कर गुजरना चाहते थे. लेकिन वह इस तरह से बदमाश की गोली का शिकार होकर शहीद हो जाएंगे, ये किसी ने नहीं सोचा था. हालांकि परिवार यही चाहता है कि राहुल को इंसाफ मिले और आरोपियों को कड़ी सजा दी जाए. ताकि फिर कोई खाकी वर्दीधारी पर इस तरह से हमले की हिमाकत न कर पाए.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कानपुर में बदमाशों के साथ मुठभेड़ में गाजियाबाद के मोदीनगर के रहने वाले कांस्टेबल राहुल भी शहीद हुए हैं. मोदीनगर में उनके परिवार और पूरे इलाके में गम का माहौल है. मोदीनगर के देवेंद्र पुरी इलाके में रहने वाले राहुल के घर पर उनके परिवार और आसपास के लोग शोक जताने के लिए इकट्ठे हुए हैं.

शहीद कांस्टेबल राहुल के घर शोक जताने पहुंचे लोग



राहुल 2016 में उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए थे और पहली पोस्टिंग कानपुर में हुई थी. राहुल की शादी 15 महीने पहले हुई थी और उनकी 2 महीने की एक बच्ची है. हाल ही में राहुल के छोटे भाई की शादी हुई थी और तब राहुल मोदीनगर में अपने घर पहुंचे थे. तभी परिवार ने उन्हें आखरी बार देखा था. इसके बाद उन्होंने वापस ड्यूटी जॉइन कर ली थी. लेकिन आज राहुल की मौत की खबर उनके परिवार पर कहर बनकर टूटी है.

Atmosphere of grief spread in house of martyr constable Rahul in Kanpur encounter
शोक जताने के लिए इकट्ठा हुए आसपास के लोग



शुरू से ही था पुलिस में जाने का सपना

सूत्रों के मुताबिक राहुल शुरू से ही पुलिस में जाना चाहते थे और देश के प्रति कुछ कर गुजरना चाहते थे. लेकिन वह इस तरह से बदमाश की गोली का शिकार होकर शहीद हो जाएंगे, ये किसी ने नहीं सोचा था. हालांकि परिवार यही चाहता है कि राहुल को इंसाफ मिले और आरोपियों को कड़ी सजा दी जाए. ताकि फिर कोई खाकी वर्दीधारी पर इस तरह से हमले की हिमाकत न कर पाए.

Last Updated : Jul 3, 2020, 1:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.