नई दिल्ली/गाजियाबाद: कानपुर में बदमाशों के साथ मुठभेड़ में गाजियाबाद के मोदीनगर के रहने वाले कांस्टेबल राहुल भी शहीद हुए हैं. मोदीनगर में उनके परिवार और पूरे इलाके में गम का माहौल है. मोदीनगर के देवेंद्र पुरी इलाके में रहने वाले राहुल के घर पर उनके परिवार और आसपास के लोग शोक जताने के लिए इकट्ठे हुए हैं.
राहुल 2016 में उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए थे और पहली पोस्टिंग कानपुर में हुई थी. राहुल की शादी 15 महीने पहले हुई थी और उनकी 2 महीने की एक बच्ची है. हाल ही में राहुल के छोटे भाई की शादी हुई थी और तब राहुल मोदीनगर में अपने घर पहुंचे थे. तभी परिवार ने उन्हें आखरी बार देखा था. इसके बाद उन्होंने वापस ड्यूटी जॉइन कर ली थी. लेकिन आज राहुल की मौत की खबर उनके परिवार पर कहर बनकर टूटी है.
शुरू से ही था पुलिस में जाने का सपना
सूत्रों के मुताबिक राहुल शुरू से ही पुलिस में जाना चाहते थे और देश के प्रति कुछ कर गुजरना चाहते थे. लेकिन वह इस तरह से बदमाश की गोली का शिकार होकर शहीद हो जाएंगे, ये किसी ने नहीं सोचा था. हालांकि परिवार यही चाहता है कि राहुल को इंसाफ मिले और आरोपियों को कड़ी सजा दी जाए. ताकि फिर कोई खाकी वर्दीधारी पर इस तरह से हमले की हिमाकत न कर पाए.