नई दिल्ली/गाजियाबाद: सभासद से सांसद बनने तक का सफर तय करने वाले कांग्रेस नेता सुरेन्द्र प्रकाश गोयल का आज कोरोना की वजह से निधन हो गया. गाजियाबाद के सराय इलाके में रहने वाले पूर्व सांसद सुरेंद्र प्रकाश गोयल के घर नेता और व्यापारी लगातार पहुंच रहे हैं. उनके आकस्मिक निधन पर सभी शोक व्यक्त कर रहे हैं. दुख इस बात का भी है कि दो ही दिन में दो जाने-माने कांग्रेसी नेता दुनिया को अलविदा कह गए.
बताया जाता है कि कुछ ऐसे विकास कार्य उन्होंने किए जिससे कांग्रेस को काफी मजबूती मिली. ना सिर्फ गाजियाबाद, बल्कि बड़ी रैलियों में वह पश्चिमी यूपी के कई अन्य जिलों में भी कांग्रेस के लिए प्रचार के लिए जाते थे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी सुरेंद्र प्रकाश गोयल को करीब से जानते हैं. मंच पर कांग्रेस के दिग्गज नेता पश्चिमी यूपी में सुरेंद्र प्रकाश गोयल का जिक्र किए बगैर नहीं रहते थे.
राजीव त्यागी के बाद सुरेंद्र प्रकाश गोयल का जाना बड़ा झटका
गौरतलब है कि वसुंधरा निवासी कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी का भी 2 दिन पहले निधन हो गया था. सुरेंद्र प्रकाश गोयल के घर पहुंच रहे कांग्रेसी नेताओं में इस बात को लेकर भी शोक है कि 2 दिन में उन्होंने अपने दो नेताओं को खो दिया है. राजीव त्यागी जहां अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते थे, तो वहीं सुरेंद्र प्रकाश गोयल को गाजियाबाद के बड़े-बड़े कांग्रेसी नेता अपना गुरु मानते थे.