नई दिल्ली/गाजियाबाद: संजय नगर स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. एतिहात के तौर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को सील कर दिया गया है. कार्यालय में काम करने वाले तमाम कर्मचारियों की कोरोना टेस्टिंग कराई जा रही है.
हालांकि कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि दोनों लोगों के संपर्क में आने से कितने कर्मचारी संक्रमित हुए हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र कुमार गुप्ता के अनुसार स्वास्थ विभाग का एक ड्राइवर और एक कर्मचारी कोरोना वायरस पाया गया है.
अब तक 797 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि
जनपद में अब तक कुल 797 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. जिले में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 328 है. अब तक गाजियाबाद में 429 कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. जिले में अब तक कोरोनावायरस 40 लोगों की मौत हो चुकी है.