ETV Bharat / city

गाजियाबाद: BJP विधायक की CM से अपील, 'शराब पर बढ़ाया जाए टैक्स'

गाजियाबाद के साहिबाबाद के बीजेपी विधायक सुनील शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर शराब की दुकानें नहीं खोलने की अपील की हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि शराब पर इतना टैक्स बढ़ा दिया जाना चाहिए कि उसकी कीमत दोगुनी हो जाए. और इसकी बिक्री ऑनलाइन कर देनी चाहिए.

ghaziabad bjp mla sunil sharma
बीजेपी विधायक सुनील शर्मा
author img

By

Published : May 6, 2020, 11:35 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना के खिलाफ जंग में देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है. इस बीच सरकार ने शराब की बिक्री शुरू करने का ऐलान किया है. इसी क्रम में गाजियाबाद के साहिबाबाद के बीजेपी विधायक सुनील शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर शराब की दुकानें नहीं खोलने की अपील की हैं.

BJP विधायक ने सीएम से की अपील

साथ ही उन्होंने आग्रह किया है कि अगर बिक्री बंद नहीं कर सकते तो शराब पर इतना टैक्स बढ़ा दिया जाना चाहिए कि उसकी कीमत दोगुनी हो जाए. साथ ही शराब की बिक्री ऑनलाइन करने की मांग की है.

mla sunil sharma letter to CM Yogi
विधायक सुनील शर्मा का सीएम को पत्र



नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

साहिबाबाद के बीजेपी विधायक सुनील शर्मा ने कहा है कि शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग नहीं हो पा रही है. जिस वजह से परेशानी खड़ी हो रही है और यह कोरोना के इस काल में बड़ा खतरा हो सकता है.

इसलिए शराब को सीधे दुकानों से नहीं बेचा जाना चाहिए. उन्होंने इसके लिए 2 उपाय सुझाए हैं. पहले उपाय में उन्होंने कहा है कि शराब की कीमत में टैक्स जोड़कर उसकी कीमत दोगुनी कर दी जाए, जिसे आम लोग नहीं खरीद पाएंगे. इसके अलावा ऑनलाइन बिक्री होने पर डिस्टेंसिंग मेंटेन रहेगी. हालांकि उन्होंने कहा है कि पहला विचार इसी पर होना चाहिए की बिक्री बंद कर दी जाए.



लोनी विधायक पहले ही लिख चुके पत्र

लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भी इससे पहले मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि शराब की बिक्री बंद कर दी जानी चाहिए. उन्होंने भी कहा था कि शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग नहीं हो पा रही है. लगातार विधायकों की उठ रही मांगों पर यूपी सरकार क्या फैसला लेती है, यह आने वाला वक्त बताएगा.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना के खिलाफ जंग में देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है. इस बीच सरकार ने शराब की बिक्री शुरू करने का ऐलान किया है. इसी क्रम में गाजियाबाद के साहिबाबाद के बीजेपी विधायक सुनील शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर शराब की दुकानें नहीं खोलने की अपील की हैं.

BJP विधायक ने सीएम से की अपील

साथ ही उन्होंने आग्रह किया है कि अगर बिक्री बंद नहीं कर सकते तो शराब पर इतना टैक्स बढ़ा दिया जाना चाहिए कि उसकी कीमत दोगुनी हो जाए. साथ ही शराब की बिक्री ऑनलाइन करने की मांग की है.

mla sunil sharma letter to CM Yogi
विधायक सुनील शर्मा का सीएम को पत्र



नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

साहिबाबाद के बीजेपी विधायक सुनील शर्मा ने कहा है कि शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग नहीं हो पा रही है. जिस वजह से परेशानी खड़ी हो रही है और यह कोरोना के इस काल में बड़ा खतरा हो सकता है.

इसलिए शराब को सीधे दुकानों से नहीं बेचा जाना चाहिए. उन्होंने इसके लिए 2 उपाय सुझाए हैं. पहले उपाय में उन्होंने कहा है कि शराब की कीमत में टैक्स जोड़कर उसकी कीमत दोगुनी कर दी जाए, जिसे आम लोग नहीं खरीद पाएंगे. इसके अलावा ऑनलाइन बिक्री होने पर डिस्टेंसिंग मेंटेन रहेगी. हालांकि उन्होंने कहा है कि पहला विचार इसी पर होना चाहिए की बिक्री बंद कर दी जाए.



लोनी विधायक पहले ही लिख चुके पत्र

लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भी इससे पहले मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि शराब की बिक्री बंद कर दी जानी चाहिए. उन्होंने भी कहा था कि शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग नहीं हो पा रही है. लगातार विधायकों की उठ रही मांगों पर यूपी सरकार क्या फैसला लेती है, यह आने वाला वक्त बताएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.