नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना के खिलाफ जंग में देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है. इस बीच सरकार ने शराब की बिक्री शुरू करने का ऐलान किया है. इसी क्रम में गाजियाबाद के साहिबाबाद के बीजेपी विधायक सुनील शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर शराब की दुकानें नहीं खोलने की अपील की हैं.
साथ ही उन्होंने आग्रह किया है कि अगर बिक्री बंद नहीं कर सकते तो शराब पर इतना टैक्स बढ़ा दिया जाना चाहिए कि उसकी कीमत दोगुनी हो जाए. साथ ही शराब की बिक्री ऑनलाइन करने की मांग की है.
नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
साहिबाबाद के बीजेपी विधायक सुनील शर्मा ने कहा है कि शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग नहीं हो पा रही है. जिस वजह से परेशानी खड़ी हो रही है और यह कोरोना के इस काल में बड़ा खतरा हो सकता है.
इसलिए शराब को सीधे दुकानों से नहीं बेचा जाना चाहिए. उन्होंने इसके लिए 2 उपाय सुझाए हैं. पहले उपाय में उन्होंने कहा है कि शराब की कीमत में टैक्स जोड़कर उसकी कीमत दोगुनी कर दी जाए, जिसे आम लोग नहीं खरीद पाएंगे. इसके अलावा ऑनलाइन बिक्री होने पर डिस्टेंसिंग मेंटेन रहेगी. हालांकि उन्होंने कहा है कि पहला विचार इसी पर होना चाहिए की बिक्री बंद कर दी जाए.
लोनी विधायक पहले ही लिख चुके पत्र
लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भी इससे पहले मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि शराब की बिक्री बंद कर दी जानी चाहिए. उन्होंने भी कहा था कि शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग नहीं हो पा रही है. लगातार विधायकों की उठ रही मांगों पर यूपी सरकार क्या फैसला लेती है, यह आने वाला वक्त बताएगा.