नई दिल्ली/गाजियाबाद: फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार के गाने से प्रेरणा लेते हुए गाजियाबाद के बीजेपी नेताओं ने घर से ही एक वीडियो सॉन्ग तैयार किया है. इस वीडियो सॉन्ग में सभी देशभक्ति के गीत के माध्यम से घर में रहने की ही अपील कर रहे हैं.
गाजियाबाद: BJP नेताओं ने तैयार किया वीडियो सॉन्ग, 'जीत जाएगा इंडिया' - बीजेपी सॉन्ग जीत जाएगा इंडिया
गाजियाबाद के बीजेपी नेताओं ने घर से ही एक वीडियो सॉन्ग तैयार किया है. इस वीडियो सॉन्ग में सभी देशभक्ति के गीत के माध्यम से घर में रहने की ही अपील कर रहे हैं.
बीजेपी नेताओं का गाना
नई दिल्ली/गाजियाबाद: फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार के गाने से प्रेरणा लेते हुए गाजियाबाद के बीजेपी नेताओं ने घर से ही एक वीडियो सॉन्ग तैयार किया है. इस वीडियो सॉन्ग में सभी देशभक्ति के गीत के माध्यम से घर में रहने की ही अपील कर रहे हैं.
वीडियो में गाजियाबाद की मेयर आशा शर्मा, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा और स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग के अलावा, स्थानीय इकाई के तमाम बीजेपी नेता नजर आ रहे हैं. जिन्होंने अपने घर से ही अलग-अलग वीडियो बनाकर उन्हें जोड़ा है. जिससे पूरा सॉन्ग तैयार किया गया है. वीडियो में प्रधानमंत्री की भी झलक है.
'फिर से आएगी रौनक, मिलकर बाटेंगे खुशियां'
वीडियो में अपील की गई है कि सारा इंडिया साथ देगा, तो आने वाले वक्त में मिलकर खुशियां बाटेंगे. सड़कों पर पहले जैसी रौनक फिर आएगी. फिर से मुस्कुराएगा इंडिया, जब साथ आएगा इंडिया. गाने के जरिए लोगों को संदेश दिया गया कि कोरोना से जंग हम जीत जाएंगे. बस सब को एकजुट होकर घर में रहना है और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना है.
वीडियो में गाजियाबाद की मेयर आशा शर्मा, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा और स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग के अलावा, स्थानीय इकाई के तमाम बीजेपी नेता नजर आ रहे हैं. जिन्होंने अपने घर से ही अलग-अलग वीडियो बनाकर उन्हें जोड़ा है. जिससे पूरा सॉन्ग तैयार किया गया है. वीडियो में प्रधानमंत्री की भी झलक है.
'फिर से आएगी रौनक, मिलकर बाटेंगे खुशियां'
वीडियो में अपील की गई है कि सारा इंडिया साथ देगा, तो आने वाले वक्त में मिलकर खुशियां बाटेंगे. सड़कों पर पहले जैसी रौनक फिर आएगी. फिर से मुस्कुराएगा इंडिया, जब साथ आएगा इंडिया. गाने के जरिए लोगों को संदेश दिया गया कि कोरोना से जंग हम जीत जाएंगे. बस सब को एकजुट होकर घर में रहना है और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना है.