ETV Bharat / city

10 साल की आराध्या ने 60 सेकेंड में गिना दिए दुनिया के 30 बड़े शहरों के नाम - इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में आराध्या गोयल का नाम

मेरठ रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा छह की छात्रा आराध्या ने 60 सेकेंड में 30 शहरों के नाम गिनाकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और 42 सेकेंड में 25 बड़े शहरों के नाम गिनाकर इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराकर अपने परिवार, स्कूल और जिले का नाम रोशन किया है.

ghaziabad update news
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ अराध्या का नाम
author img

By

Published : May 27, 2022, 9:35 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के अशोक नगर की रहने वाली 10 वर्षीय आराध्या गोयल ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है. मेरठ रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा छह की छात्रा आराध्या ने 60 सेकेंड में 30 शहरों के नाम गिनाकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और 42 सेकेंड में 25 बड़े शहरों के नाम गिनाकर इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराकर अपने परिवार, स्कूल और जिले का नाम रोशन किया है.

आराध्या गोयल ने बताया कि उन्होंने कोचिंग के माध्यम से बड़े नामों को याद करने के लिए मेमोरी टेक्निक सीखी. मेमोरी टेक्निक को सीखने में उन्हें तकरीबन साढ़े तीन महीने का वक्त लगा. मेमोरी टेक्निक के माध्यम से सिखाया गया कि कैसे बड़े पैराग्राफ, स्पीच, बड़े शब्द आदि को कैसे याद कर सकते हैं. मेमोरी टेक्निक पूरी तरह से सीखने के बाद आराध्या को 30 बड़े शहरों के नाम याद करने में तकरीबन हफ्ता भर लगा.

30 बड़े शहरों के नाम याद करने के बाद आराध्या ने अपनी वीडियो बनाकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड को भेजी थी. आराध्या के घर पर मेडल और सर्टिफिकेट आने के बाद खुशी का माहौल है. आराध्या बताती हैं कि उन्हें इस उपलब्धि को हासिल करने में मम्मी-पापा और दादा-दादी का विशेष सहयोग मिला.

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ अराध्या का नाम
आराध्या ने गिनाए 30 बड़े शहरों के नाम
  • कैलिफोर्निया: एल रियो डी नुएस्ट्रा सेनोरा रीना डे लॉस एंजिल्स डे ला पोरिकुनकुला
  • अलस्कआ: नुंनाथलूंगागामीउतबिनगोई
  • फिनलैंड: सारन पास्क अंता मसारी
  • कनाडा: पेकवाशमे कोसवाक इस्वे पिनविक
  • फिनलैंड: यूटेरिट्सिप उच्चारण यूओ लिल ऑटोत्सी जंका
  • केपटाउन: बोवेनन ड्वाकल फस्नी स्लीगेट
  • जर्मनी: जुशलाचटेन ब्रेट ज़िंगन
  • जर्मनी: सचमे डेस वुर्थरवेस्टरडेक
  • आयरलैंड: द्रेही दीन ग्लैश अन्ना से आह
  • आयरलैंड: मुखाना गेधर ढोलिया
  • हंगरी: यश शश्यो सांगोर
  • जापान: यामा ग्वाहा माचियो गामिज़ु
  • मेने: मूस लुकमे ग्नटिक
  • आइसलैंड: स्वाल बारोस ट्रॅन धर रेपर
  • मेक्सिको: परन गिरी कुटिरी मिकी आरो
  • न्यू मेक्सिको: ट्रूथ एंड कास्वक्सन
  • नीदरलैंड: गैस ऑल्टरबेरोवीन शेमंड
  • पॉर्चगल: फ्रीक्सोडी एस्पाडा ए सिंटा
  • रशिया: वेर्क नेनोवो कुटलूम्स बेट्यवो
  • नॉर्वे: क्वेर्नबर्गसुंदब्रु
  • पेनसिलवानिया: क्लेनफेल्टर्स विले
  • स्पेन: अज़िपिली क्यूएट अगरा कोसारो यारे बेर कोलारिया
  • सूरीनाम: ओनाफा केलिज खेड़ स्प्लेन
  • टेक्सास: वॉशिंगटन ऑन द ब्रेज़ोस
  • भारत: वेंकटनार सिम्हाराजुवरिपेटा
  • भारत: सिंगराय कोंडा मंडल
  • भारत: महबूबनगर मंडल
  • भारत: नंदीवरम गुडुवांचेरी
  • भारत: चित्तूर थाथामंगलम

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के अशोक नगर की रहने वाली 10 वर्षीय आराध्या गोयल ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है. मेरठ रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा छह की छात्रा आराध्या ने 60 सेकेंड में 30 शहरों के नाम गिनाकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और 42 सेकेंड में 25 बड़े शहरों के नाम गिनाकर इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराकर अपने परिवार, स्कूल और जिले का नाम रोशन किया है.

आराध्या गोयल ने बताया कि उन्होंने कोचिंग के माध्यम से बड़े नामों को याद करने के लिए मेमोरी टेक्निक सीखी. मेमोरी टेक्निक को सीखने में उन्हें तकरीबन साढ़े तीन महीने का वक्त लगा. मेमोरी टेक्निक के माध्यम से सिखाया गया कि कैसे बड़े पैराग्राफ, स्पीच, बड़े शब्द आदि को कैसे याद कर सकते हैं. मेमोरी टेक्निक पूरी तरह से सीखने के बाद आराध्या को 30 बड़े शहरों के नाम याद करने में तकरीबन हफ्ता भर लगा.

30 बड़े शहरों के नाम याद करने के बाद आराध्या ने अपनी वीडियो बनाकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड को भेजी थी. आराध्या के घर पर मेडल और सर्टिफिकेट आने के बाद खुशी का माहौल है. आराध्या बताती हैं कि उन्हें इस उपलब्धि को हासिल करने में मम्मी-पापा और दादा-दादी का विशेष सहयोग मिला.

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ अराध्या का नाम
आराध्या ने गिनाए 30 बड़े शहरों के नाम
  • कैलिफोर्निया: एल रियो डी नुएस्ट्रा सेनोरा रीना डे लॉस एंजिल्स डे ला पोरिकुनकुला
  • अलस्कआ: नुंनाथलूंगागामीउतबिनगोई
  • फिनलैंड: सारन पास्क अंता मसारी
  • कनाडा: पेकवाशमे कोसवाक इस्वे पिनविक
  • फिनलैंड: यूटेरिट्सिप उच्चारण यूओ लिल ऑटोत्सी जंका
  • केपटाउन: बोवेनन ड्वाकल फस्नी स्लीगेट
  • जर्मनी: जुशलाचटेन ब्रेट ज़िंगन
  • जर्मनी: सचमे डेस वुर्थरवेस्टरडेक
  • आयरलैंड: द्रेही दीन ग्लैश अन्ना से आह
  • आयरलैंड: मुखाना गेधर ढोलिया
  • हंगरी: यश शश्यो सांगोर
  • जापान: यामा ग्वाहा माचियो गामिज़ु
  • मेने: मूस लुकमे ग्नटिक
  • आइसलैंड: स्वाल बारोस ट्रॅन धर रेपर
  • मेक्सिको: परन गिरी कुटिरी मिकी आरो
  • न्यू मेक्सिको: ट्रूथ एंड कास्वक्सन
  • नीदरलैंड: गैस ऑल्टरबेरोवीन शेमंड
  • पॉर्चगल: फ्रीक्सोडी एस्पाडा ए सिंटा
  • रशिया: वेर्क नेनोवो कुटलूम्स बेट्यवो
  • नॉर्वे: क्वेर्नबर्गसुंदब्रु
  • पेनसिलवानिया: क्लेनफेल्टर्स विले
  • स्पेन: अज़िपिली क्यूएट अगरा कोसारो यारे बेर कोलारिया
  • सूरीनाम: ओनाफा केलिज खेड़ स्प्लेन
  • टेक्सास: वॉशिंगटन ऑन द ब्रेज़ोस
  • भारत: वेंकटनार सिम्हाराजुवरिपेटा
  • भारत: सिंगराय कोंडा मंडल
  • भारत: महबूबनगर मंडल
  • भारत: नंदीवरम गुडुवांचेरी
  • भारत: चित्तूर थाथामंगलम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.