ETV Bharat / city

लॉकडाउन: गाजियाबाद प्रशासन ने रोड पर मौजूद लोगों को बांटा खाना - गाजियाबाद डीएम

गाजियाबाद प्रशासन के लिए लॉकडाउन एक चिंता का विषय बन गया है. दरअसल दूसरे शहरों से गाजियाबाद आने वाले लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है. ऐसे में प्रशासन के सामने उनको घर पहुंचाना काफी चुनौतीपूर्ण हो गया है.

ghaziabad administration provide food to people who want to go their home in lockdown
गाजियाबाद प्रशासन ने देर रात खिलाया खाना
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 11:57 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद प्रशासन के सामने लॉकडाउन के कारण एक चुनौती खड़ी हो गई है. दूसरे शहरों से गाजियाबाद आने वाले लोगों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है.

गाजियाबाद प्रशासन ने लोगों को बांटा खाना

ऐसे में पैदल आने वाले लोगों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था भी पुलिस कर रही है. इसी बीच गुरुवार रात प्रशासन और पुलिस ने सामाजिक संस्थाओं की मदद से रोड पर मौजूद लोगों को खाने-पीने का सामान उपलब्ध कराया.


होमटाउन पहुंचाना है बड़ी चुनौती


दूसरे राज्यों से जा रहे लोगों को जल्द से जल्द उनके होमटाउन पहुंचाना गाजियाबाद प्रशासन के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है. साथ ही उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी जरूरी है. इन दोनों बातों को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक अधिकारी खुद मौके पर मौजूद नजर आ रहे है. कई सामाजिक संस्थाएं इसमे पुलिस और प्रशासन की मदद कर रही हैं.



दिल्ली में नहीं मिला ठिकाना

दिल्ली और आसपास काम करने वाले लाखों मजदूर ऐसे पाए गए जिन्हें उनके काम करने वाली जगह पर नहीं रहने दिया गया. बता दें कि उनके मालिकों ने उन्हें निकाल दिया. अब इन लोगों पर रोजी-रोटी का संकट गहराने लगा है.

इसीलिए यह लोग अपने होमटाउन जाना चाहते है. ऐसे में दिल्ली के बाद गाजियाबाद की सड़कों पर भारी संख्या में लोग पैदल नजर आ रहे हैं. इनके जाने की व्यवस्था बसों से भी करवाई गई है. दिल्ली में ठिकाना न मिलने के कारण ये लोग पैदल ही लौट रहे हैं क्योंकि ट्रांसपोर्ट की भी कोई व्यवस्था नहीं थी.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद प्रशासन के सामने लॉकडाउन के कारण एक चुनौती खड़ी हो गई है. दूसरे शहरों से गाजियाबाद आने वाले लोगों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है.

गाजियाबाद प्रशासन ने लोगों को बांटा खाना

ऐसे में पैदल आने वाले लोगों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था भी पुलिस कर रही है. इसी बीच गुरुवार रात प्रशासन और पुलिस ने सामाजिक संस्थाओं की मदद से रोड पर मौजूद लोगों को खाने-पीने का सामान उपलब्ध कराया.


होमटाउन पहुंचाना है बड़ी चुनौती


दूसरे राज्यों से जा रहे लोगों को जल्द से जल्द उनके होमटाउन पहुंचाना गाजियाबाद प्रशासन के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है. साथ ही उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी जरूरी है. इन दोनों बातों को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक अधिकारी खुद मौके पर मौजूद नजर आ रहे है. कई सामाजिक संस्थाएं इसमे पुलिस और प्रशासन की मदद कर रही हैं.



दिल्ली में नहीं मिला ठिकाना

दिल्ली और आसपास काम करने वाले लाखों मजदूर ऐसे पाए गए जिन्हें उनके काम करने वाली जगह पर नहीं रहने दिया गया. बता दें कि उनके मालिकों ने उन्हें निकाल दिया. अब इन लोगों पर रोजी-रोटी का संकट गहराने लगा है.

इसीलिए यह लोग अपने होमटाउन जाना चाहते है. ऐसे में दिल्ली के बाद गाजियाबाद की सड़कों पर भारी संख्या में लोग पैदल नजर आ रहे हैं. इनके जाने की व्यवस्था बसों से भी करवाई गई है. दिल्ली में ठिकाना न मिलने के कारण ये लोग पैदल ही लौट रहे हैं क्योंकि ट्रांसपोर्ट की भी कोई व्यवस्था नहीं थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.