ETV Bharat / city

गाजियाबाद के एडीएम सिटी और उनकी एसडीएम पत्नी को हुआ कोरोना - Corona confirmation

गाजियाबाद के एडीएम शैलेंद्र सिंह और गौतमबुद्ध नगर के जेवर की एसडीएम गुंजा सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से प्रशासनिक विभाग में हड़कंप मच गया है. बता दें कि दोनो ही अधिकारी पती-पत्नी हैं. जिनके सभी घर वालों को क्वारंटाइन कर दिया गया है.

ADM City and his wife got corona
एडीएम सिटी और उनकी पत्नी को हुआ कोरोना
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 5:44 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: एडीएम सिटी शैलेंद्र सिंह और उनकी पत्नी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एडीएम सिटी शैलेंद्र सिंह की पत्नी गौतमबुद्ध नगर के जेवर में बतौर एसडीएम कार्यरत हैं. एडीएम सिटी शैलेन्द्र सिंह के बाकी फैमिली मेंबर्स को भी क्वॉरंटाइन किया गया है. जिसके बाद प्रशासनिक विभाग में हड़कंप मच गया है.

एडीएम सिटी और उनकी पत्नी को हुआ कोरोना

जिला मुख्यालय को किया जाएगा सैनिटाइज

एडीएम सिटी का दफ्तर गाजियाबाद जिला मुख्यालय के भीतर है. जहां पर काफी लोगों की आवाजाही रहती है. लगभग जिला मुख्यालय से जुड़े ज्यादातर कर्मचारी इस दफ्तर में आवाजाही करते हैं. ऐसे में निश्चित तौर पर प्रशासन की चिंता और चुनौती बढ़ गई है. हालांकि बताया जा रहा है कि पूरे जिला मुख्यालय को सेनेटाइज़ कराया जाएगा. जिसके लिए प्रोसेस शुरू कर दिया गया है.


एक हिस्सा किया जा सकता है सील

गाजियाबाद जिला न्यायालय के 2 अधिवक्ताओं में भी कोरोना की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद कोर्ट परिसर को भी 48 घंटों के लिए बंद कर दिया गया था. एडीएम सिटी के दफ्तर का एक द्वार कोर्ट की तरफ भी खुलता है. ऐसे में माना जा रहा है कि कोर्ट की एडीएम सिटी का दफ्तर और जिला मुख्यालय का कुछ हिस्सा सील किया जा सकता है. एडीएम सिटी शैलेंद्र सिंह काफी मेहनती अधिकारी हैं, और उन्होंने प्रवासी मजदूरों को घर भेजने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: एडीएम सिटी शैलेंद्र सिंह और उनकी पत्नी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एडीएम सिटी शैलेंद्र सिंह की पत्नी गौतमबुद्ध नगर के जेवर में बतौर एसडीएम कार्यरत हैं. एडीएम सिटी शैलेन्द्र सिंह के बाकी फैमिली मेंबर्स को भी क्वॉरंटाइन किया गया है. जिसके बाद प्रशासनिक विभाग में हड़कंप मच गया है.

एडीएम सिटी और उनकी पत्नी को हुआ कोरोना

जिला मुख्यालय को किया जाएगा सैनिटाइज

एडीएम सिटी का दफ्तर गाजियाबाद जिला मुख्यालय के भीतर है. जहां पर काफी लोगों की आवाजाही रहती है. लगभग जिला मुख्यालय से जुड़े ज्यादातर कर्मचारी इस दफ्तर में आवाजाही करते हैं. ऐसे में निश्चित तौर पर प्रशासन की चिंता और चुनौती बढ़ गई है. हालांकि बताया जा रहा है कि पूरे जिला मुख्यालय को सेनेटाइज़ कराया जाएगा. जिसके लिए प्रोसेस शुरू कर दिया गया है.


एक हिस्सा किया जा सकता है सील

गाजियाबाद जिला न्यायालय के 2 अधिवक्ताओं में भी कोरोना की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद कोर्ट परिसर को भी 48 घंटों के लिए बंद कर दिया गया था. एडीएम सिटी के दफ्तर का एक द्वार कोर्ट की तरफ भी खुलता है. ऐसे में माना जा रहा है कि कोर्ट की एडीएम सिटी का दफ्तर और जिला मुख्यालय का कुछ हिस्सा सील किया जा सकता है. एडीएम सिटी शैलेंद्र सिंह काफी मेहनती अधिकारी हैं, और उन्होंने प्रवासी मजदूरों को घर भेजने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.