नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में खराब होती हवा को लेकर अब गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने भी कमर कस ली है. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने अपनी कंस्ट्रक्शन साइट पर स्मोक गन लगाने का कार्य शुरू कर दिया है. इसके अलावा सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है.
स्मोक गन रोकेगी प्रदूषण
गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा अपनी कंस्ट्रक्शन साइट पर स्मोक गन लगाई है, साथ ही प्राइवेट बिल्डर्स से भी कंस्ट्रक्शन साइट्स पर स्मोक गन लगवाई जा रही है. इसके अलावा सड़को पर भी पानी का छिड़काव किया जा रहा है. जिससे धूल नही उड़े. गाजियाबाद प्राधिकरण ने खुले में बेचे जाने वाले निर्माण कार्य मे इस्तेमाल होने वाले उत्पाद जैसे बालू और बदरपुर की भी निगरानी शुरू कर दी है.
प्राधिकरण कर रहा निगरानी
प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कंचन वर्मा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के आदेशों के क्रम में विकास प्राधिकरण द्वारा प्रदूषण की रोकथाम को लेकर तमाम कदम उठाए जा रहे हैं. प्राधिकरण द्वारा अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली तमाम सड़कों पर पानी का छिड़काव कराया जा रहा है. कंस्ट्रक्शन साइट पर स्मोग गन लगाई गई है जिससे कि धूल को नियंत्रित किया जा सके. विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा लगातार प्राधिकरण और निजी बिल्डरों की कंस्ट्रक्शन साइट पर जा कर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि स्मोग गन लगाकर पर्याप्त मात्रा में पानी का छिड़काव किया जा रहा है या नहीं.