ETV Bharat / city

गाज़ियाबाद: चोरों के गैंग का पर्दाफाश, लग्जरी गाड़ी में देने जाते थे वारदात को अंजाम

एसपी सिटी अभिषेक वर्मा का कहना है कि इनका एक साथी बीटेक की पढ़ाई कर चुका है. पेशे से वो सुनार है, लेकिन चोरी के गहने खरीदने का काम करता था. पुलिस अब इस गैंग के बाकी सदस्यों की भी तलाश में जुटी हुई है.

Gang of thieves busted in Kavinagar, Ghaziabad, used to steal in luxury car
चोरों से लग्जरी गाड़ियां और कैश बरामद
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 6:27 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के कविनगर मेंं पुलिस ने चोरों के गैंग का पर्दाफाश किया है. मामले में पकड़े गए चार आरोपी लग्जरी गाड़ी में चोरी करने के लिए जाते थे. इससे लोगों को उन पर शक नहीं होता था. पुलिस ने आरोपियों से लाखों रुपए कीमत के चोरी के गहने बरामद किए हैं.

चोरों से लग्जरी गाड़ियां और कैश बरामद

राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद के ये चोर लग्जरी गाड़ी में चोरी करने के लिए जाते हैं. यही नहीं इनका एक साथी बीटेक पास है. मामला कविनगर इलाके का है. पुलिस ने चोरों के एक गैंग का पर्दाफाश किया है. मामले में चार आरोपी पकड़े गए हैं. आरोपियों से लाखों रुपए कीमत के चोरी के गहने बरामद किए गए हैं. इसके अलावा लग्जरी गाड़ियां और लाखों रुपए कैश भी बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक ये लग्जरी गाड़ी में चोरी करने के लिए जाते थे, जिससे उन पर शक नहीं होता था. किसी भी सोसाइटी में ये सूट-बूट पहन कर आसानी से दाखिल हो जाते थे. इसके बाद मौका मिलते ही चोरी की वारदात को अंजाम दे देते थे.



फिल्मस्टार की गाड़ी थी पसंद

एसपी सिटी अभिषेक वर्मा का कहना है कि इनका एक साथी बीटेक की पढ़ाई कर चुका है. पेशे से वो सुनार है, लेकिन चोरी के गहने खरीदने का काम करता था. पुलिस अब इस गैंग के बाकी सदस्यों की भी तलाश में जुटी हुई है. जानकारी में एक चौंकाने वाली बात सामने आई है कि चोरों के इस गैंग का सरगना, एक बड़े फिल्मी सितारे की तरह महंगी लग्जरी गाड़ी खरीदने के लिए चोरी के धंधे में शामिल हुआ था.

बनना चाहते थे बहुत अमीर

बदमाशों का सपना था कि वह काफी ज्यादा अमीर बने और उसके बाद लग्जरी लाइफ जी पाएं. इसके लिए चोरी की रकम से ही वह महंगे सूट-बूट खरीदा करते थे. महंगी गाड़ियां भी एकत्रित कर रहे थे. पुलिस को शक है कि इनके गैंग से कोई महिला साथी भी जुड़ी हो सकती है. इसके बारे में आगे की जानकारी जुटाई जा रही है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के कविनगर मेंं पुलिस ने चोरों के गैंग का पर्दाफाश किया है. मामले में पकड़े गए चार आरोपी लग्जरी गाड़ी में चोरी करने के लिए जाते थे. इससे लोगों को उन पर शक नहीं होता था. पुलिस ने आरोपियों से लाखों रुपए कीमत के चोरी के गहने बरामद किए हैं.

चोरों से लग्जरी गाड़ियां और कैश बरामद

राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद के ये चोर लग्जरी गाड़ी में चोरी करने के लिए जाते हैं. यही नहीं इनका एक साथी बीटेक पास है. मामला कविनगर इलाके का है. पुलिस ने चोरों के एक गैंग का पर्दाफाश किया है. मामले में चार आरोपी पकड़े गए हैं. आरोपियों से लाखों रुपए कीमत के चोरी के गहने बरामद किए गए हैं. इसके अलावा लग्जरी गाड़ियां और लाखों रुपए कैश भी बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक ये लग्जरी गाड़ी में चोरी करने के लिए जाते थे, जिससे उन पर शक नहीं होता था. किसी भी सोसाइटी में ये सूट-बूट पहन कर आसानी से दाखिल हो जाते थे. इसके बाद मौका मिलते ही चोरी की वारदात को अंजाम दे देते थे.



फिल्मस्टार की गाड़ी थी पसंद

एसपी सिटी अभिषेक वर्मा का कहना है कि इनका एक साथी बीटेक की पढ़ाई कर चुका है. पेशे से वो सुनार है, लेकिन चोरी के गहने खरीदने का काम करता था. पुलिस अब इस गैंग के बाकी सदस्यों की भी तलाश में जुटी हुई है. जानकारी में एक चौंकाने वाली बात सामने आई है कि चोरों के इस गैंग का सरगना, एक बड़े फिल्मी सितारे की तरह महंगी लग्जरी गाड़ी खरीदने के लिए चोरी के धंधे में शामिल हुआ था.

बनना चाहते थे बहुत अमीर

बदमाशों का सपना था कि वह काफी ज्यादा अमीर बने और उसके बाद लग्जरी लाइफ जी पाएं. इसके लिए चोरी की रकम से ही वह महंगे सूट-बूट खरीदा करते थे. महंगी गाड़ियां भी एकत्रित कर रहे थे. पुलिस को शक है कि इनके गैंग से कोई महिला साथी भी जुड़ी हो सकती है. इसके बारे में आगे की जानकारी जुटाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.