ETV Bharat / city

गाजियाबादः कोरोना काल में बच्चा खरीदने वाला गैंग सक्रिय, जांच में जुटी पुलिस - एनसीआर बच्चा खरीदने का मामला

गाजियाबाद के लोनी में बच्चों की खरीद-फरोख्त का मामला सामने आया है. दरअसल पुलिस को एक ऐसे गैंग की खबर मिली है, जो मजबूर और गरीब दंपती को चंद रुपये का लालच देकर, उनसे उनका बच्चा खरीद लेता है.

ghaziabad child purchase case
एनसीआर में बच्चा खरीदने वाला गैंग सक्रिय
author img

By

Published : May 19, 2021, 8:25 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः कोरोना काल के दौरान एनसीआर में पुलिस को एक ऐसे गैंग की खबर मिली है, जो मजबूर और गरीब दंपती को चंद रुपये का लालच देकर, उनसे उनका बच्चा खरीद लेता है. मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके से सामने आया है. पुलिस को खबर मिली कि कोरोना काल के दौरान एक दंपती ने अपना नवजात बच्चा बेच दिया है.

एनसीआर में बच्चा खरीदने वाला गैंग सक्रिय

बच्चा बेचने के बाद परिवार पुलिस के पास पहुंचा

पुलिस जब सुराग तलाश रही थी, तो कुछ अन्य मामले भी मिले, जिनमें ये पता चला कि बच्चों की खरीद-फरोख्त के पहले भी कई मामले एक साल के दौरान सामने आ चुके हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. ताजा मामला नवजात बच्चे की संदिग्ध गुमशुदगी का है, जिसके बारे में परिवार ने पुलिस को गुमराह किया था.

यह भी पढ़ेंः-नालंदा से साइबर फ्रॉड कर रहे गैंग का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार

शुरू में कहा गया था कि बच्चा चोरी हो गया है, लेकिन बाद में पता चला कि परिवार ने बच्चा बेच दिया था. जब बच्चे के बदले में परिवार को रुपये नहीं मिले, तो मामले की शिकायत लेकर परिवार खुद पुलिस के पास गया था.

दिल्ली समेत कई राज्यों में पुलिस कर रही तलाश

बच्चों की खरीद-फरोख्त का मामला सामने आने के बाद लोनी में हड़कंप मच गया है. सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है. कहा जा रहा है कि कोरोना काल में आई आर्थिक तंगी का फायदा उठाकर बच्चों को खरीदने वाला गैंग, लाचार दंपतियों से बच्चों का सौदा कर रहा है. सभी बातें जांच का विषय है.

वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द मामले में किसी नतीजे तक पहुंचा जाएगा. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने इस मामले में अब तक दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में छापेमारी की है.

नई दिल्ली/गाजियाबादः कोरोना काल के दौरान एनसीआर में पुलिस को एक ऐसे गैंग की खबर मिली है, जो मजबूर और गरीब दंपती को चंद रुपये का लालच देकर, उनसे उनका बच्चा खरीद लेता है. मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके से सामने आया है. पुलिस को खबर मिली कि कोरोना काल के दौरान एक दंपती ने अपना नवजात बच्चा बेच दिया है.

एनसीआर में बच्चा खरीदने वाला गैंग सक्रिय

बच्चा बेचने के बाद परिवार पुलिस के पास पहुंचा

पुलिस जब सुराग तलाश रही थी, तो कुछ अन्य मामले भी मिले, जिनमें ये पता चला कि बच्चों की खरीद-फरोख्त के पहले भी कई मामले एक साल के दौरान सामने आ चुके हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. ताजा मामला नवजात बच्चे की संदिग्ध गुमशुदगी का है, जिसके बारे में परिवार ने पुलिस को गुमराह किया था.

यह भी पढ़ेंः-नालंदा से साइबर फ्रॉड कर रहे गैंग का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार

शुरू में कहा गया था कि बच्चा चोरी हो गया है, लेकिन बाद में पता चला कि परिवार ने बच्चा बेच दिया था. जब बच्चे के बदले में परिवार को रुपये नहीं मिले, तो मामले की शिकायत लेकर परिवार खुद पुलिस के पास गया था.

दिल्ली समेत कई राज्यों में पुलिस कर रही तलाश

बच्चों की खरीद-फरोख्त का मामला सामने आने के बाद लोनी में हड़कंप मच गया है. सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है. कहा जा रहा है कि कोरोना काल में आई आर्थिक तंगी का फायदा उठाकर बच्चों को खरीदने वाला गैंग, लाचार दंपतियों से बच्चों का सौदा कर रहा है. सभी बातें जांच का विषय है.

वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द मामले में किसी नतीजे तक पहुंचा जाएगा. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने इस मामले में अब तक दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में छापेमारी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.