ETV Bharat / city

मोदीनगर: जर्जर हालत में पहुंची गांधी मार्केट की बिल्डिंग, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा - मोदीनगर का गांधी मार्केट

मोदीनगर में स्थित गांधी मार्केट (modinagar gandhi market) की बिल्डिंग जर्जर (dilapidated building) हालत में पहुंच चुकी है जिससे किसी भी वक्त बड़ा हादसा होने के आसार बने हुए हैं.

modinagar gandhi market  dilapidated building in ghaziabad  municipal council in ghaziabad  मोदीनगर का गांधी मार्केट  गांधी मार्केट की बिल्डिंग जर्जर
गांधी मार्केट की जर्जर बिल्डिंग
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 8:58 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर में स्थित गांधी मार्केट (modinagar gandhi market) की बिल्डिंग जर्जर (dilapidated building) हालत में पहुंच चुकी है जिससे किसी भी वक्त बड़ा हादसा होने के आसार बने हुए हैं. ऐसे में स्थानीय सभासद ने नगर पालिका परिषद (municipal council) से इस ओर ध्यान देने की अपील की.

गांधी मार्केट की जर्जर बिल्डिंग

बता दें कि इस बिल्डिंग में सैकड़ों दुकानों के अलावा कपड़े, बर्तन, जूते आदि की दुकानें और व्यापारियों के ऑफिस बने हुए हैं. इस मार्केट में रोजाना हजारों लोगों का आना जाना होता है.

ये भी पढ़ें: Exclusive: कोरोना के बाद बच्चों के लिए दुनिया के देश टास्क फोर्स बनाएं- कैलाश सत्यार्थी

बिल्डिंग की खराब हालत का अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि लेंटर से सीमेंट के सरिए साफ दिखाई देते हैं.

मार्केट खुलने के बाद हो सकता है बड़ा हादसा

बिल्डिंग की जर्जर हालत को देखते हुए स्थानीय सभासद बलराज सिंह गुर्जर ने मोदीनगर नगर पालिका परिषद से बिल्डिंग की मरम्मत कराने या अन्य कोई समाधान ढूंढने की मांग करते हुए कहा कि मोदीनगर नगर पालिका परिषद को समय रहते इस समस्या की ओर ध्यान देना चाहिए वरना मुरादनगर श्मशान घाट हादसे की तरह यहां भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

ये भी पढ़ें: Delhi Unlock: अनलॉक शुरू होते ही दिल्ली लौटने लगे प्रवासी मजदूर

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर में स्थित गांधी मार्केट (modinagar gandhi market) की बिल्डिंग जर्जर (dilapidated building) हालत में पहुंच चुकी है जिससे किसी भी वक्त बड़ा हादसा होने के आसार बने हुए हैं. ऐसे में स्थानीय सभासद ने नगर पालिका परिषद (municipal council) से इस ओर ध्यान देने की अपील की.

गांधी मार्केट की जर्जर बिल्डिंग

बता दें कि इस बिल्डिंग में सैकड़ों दुकानों के अलावा कपड़े, बर्तन, जूते आदि की दुकानें और व्यापारियों के ऑफिस बने हुए हैं. इस मार्केट में रोजाना हजारों लोगों का आना जाना होता है.

ये भी पढ़ें: Exclusive: कोरोना के बाद बच्चों के लिए दुनिया के देश टास्क फोर्स बनाएं- कैलाश सत्यार्थी

बिल्डिंग की खराब हालत का अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि लेंटर से सीमेंट के सरिए साफ दिखाई देते हैं.

मार्केट खुलने के बाद हो सकता है बड़ा हादसा

बिल्डिंग की जर्जर हालत को देखते हुए स्थानीय सभासद बलराज सिंह गुर्जर ने मोदीनगर नगर पालिका परिषद से बिल्डिंग की मरम्मत कराने या अन्य कोई समाधान ढूंढने की मांग करते हुए कहा कि मोदीनगर नगर पालिका परिषद को समय रहते इस समस्या की ओर ध्यान देना चाहिए वरना मुरादनगर श्मशान घाट हादसे की तरह यहां भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

ये भी पढ़ें: Delhi Unlock: अनलॉक शुरू होते ही दिल्ली लौटने लगे प्रवासी मजदूर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.