नई दिल्ली/गाजियाबाद: विजयनगर इलाके में मामूली बात पर युवक को गोली मार कर हत्या कर दी गई. बागु कॉलोनी में अनुराग नाम का युवक अपने रिश्तेदार के घर होली मनाने के लिए आया हुआ था.
रिश्तेदार के घर के बाहर दो युवक आपस में लड़ रहे थे. अनुराग घर से बाहर निकला और दोनों युवकों को समझाया कि यह होली का दिन है और इस तरह लड़ाई नहीं करनी चाहिए.
अनुराग ने इतना ही कहा था कि उसी दौरान दोनों युवकों में से एक ने तमंचा निकाल कर गोली चला दी. गोली लगने से अनुराग की हालत बिगड़ गई. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में जांच पड़ताल कर रही है.