नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री को सुलझा लिया है. बता दें कि गाजियाबाद के भोजपुर इलाके में स्थित जंगलों में कुछ दिन पहले अमित तिवारी नाम के युवक की जली हुई लाश मिली थी. अमित की हत्या उसके दोस्तों ने ही कर दी थी. पुलिस ने मृतक के तीन दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है.
दोस्तों ने ही की थी हत्या
बताया गया कि महज 200 रुपये के लिए यह कत्ल किया गया था. जानकारी के मुताबिक मृतक अमित तिवारी और उसका दोस्त नशे का आदी था और घटना के दिन सभी दोस्तों में नशे के पैसे को लेकर विवाद हो गया था. इसी बात पर मृतक अमित तिवारी के दोस्तों ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और लाश को जला दिया. घटना के बाद मौके से आरोपी फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस ने सर्विलांस टीम के माध्यम से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.