नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में महान क्रांतिकारी अमर शहीद सरदार भगत सिंह की जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस दौरान लोगों ने देश के सपूत को याद किया और उनके रास्ते पर चलकर देश की सेवा करने का संकल्प लिया.
पौत्र ने किया प्रतिमा का अनावरण
भगत सिंह की जयंती के मौके पर गाजियाबाद के रईसपुर गांव में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा का अनावरण पूजा अर्चना के साथ भगत सिंह के पौत्र सरदार यादवेंद्र सिंह संधू (चेयरमैन हरियाणा युवा आयोग, हरियाणा सरकार और राष्ट्रीय अध्यक्ष शहीद भगत सिंह ब्रिगेड) ने किया.
प्रतिमा पर माल्यार्पण
बीजेपी महानगर अध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी के आह्वान पर बीजेपी नेताओं ने शहीद भगत सिंह की जयंती के मौके पर घंटाघर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. बीजेपी महानगर अध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी ने कहा हमें शहीद-ए-आजम के जीवन से प्रेरणा लेते हुए जीवन यापन करना चाहिए. देश के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने की सीख लेनी चाहिए. उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा.