नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद में किसानों के आंदोलन के दौरान उनका पेट भरना भी काफी जरूरी है. ऐसे में दिल्ली के गुरुद्वारा बंगला साहिब और शीशगंज गुरुद्वारा साहिब से सेवादारों की टीम लगी हुई है. ये टीम करीब दो लाख रोटियां लेकर दिल्ली और गाजियाबाद की सीमा पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के बीच पहुंची. पिछले कुछ दिनों से चल रहे धरने के दौरान ये टीम करीब पांच लाख रोटियां, सब्जी,दाल चावल का इंतजाम कर चुकी है.
मशीनों से बनाई जा रही रोटियां
वहीं उन्होंने बताया कि गुरुद्वारे से जुड़ी कमेटी ने रोटियां बनाने के लिए मशीनों का इंतजाम किया हुआ है, जिससे रोटियां जल्दी बन रही हैं. साथ ही अतिरिक्त सेवादारों को भी लगाया गया है. गुरुद्वारे से जुड़ी कमेटी यह बात पूरी तरह से साफ कर दी गई है कि किसानों के आंदोलन में किसी भी तरह से खाने-पीने की कमी नहीं होने दी जाएगी. वहीं अगर आंदोलन आगे बढ़ा ,तो गुरुद्वारे की तरफ से कंबल की व्यवस्था भी करने की तैयारी की जा रही है.