नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद के कवि नगर इलाके से मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें घर बुलाकर दो युवकों की पिटाई की गई थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. खबर का असर यह हुआ है और मामले में चारों आरोपियों को पकड़ लिया गया है. चारों आरोपी शराब के नशे में थे. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा था कि एक लड़के के कपड़े उतार कर उसे बेरहमी से पीटा जा रहा था. डंडे भी चलाए जा रहे थे. दूसरा लड़का भी वहीं पर मौजूद था, जिसके साथ पिटाई की गई थी. उस युवक को काफी गंभीर चोटें आई थी. इस मामले में वायरल वीडियो को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था पुलिस ने खबर का संज्ञान लेकर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि इलाके में वर्चस्व कायम करने के लिए लड़कों की पिटाई की गई थी. हालांकि पुराना विवाद भी बताया जा रहा है, जिस दौरान युवकों की पिटाई की गई थी, उस दौरान तेज आवाज में म्यूजिक भी चलाया गया था.
पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया था कि आरोपियों ने दोनों लड़कों को अपने घर पर बुलाकर मारपीट की थी. यह घर कवि नगर थाना क्षेत्र के रजापुर इलाके में है. विवाद के बाद दोनों लड़कों के सामने ऐसा दिखाया गया था कि उनसे अब आरोपियों की दोस्ती हो गई है. लेकिन बदला लेने के लिए उन्हें घर में बुलाकर उनके साथ इस तरह की हरकत की गई थी.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई और जांच की जा रही है जिससे यह पता चल पाएगा कि विवाद आखिरकार किस वजह से हुआ था. लेकिन पुलिस ने ट्विटर पर भी मामले की जानकारी साझा करते हुए बताया है कि आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है.