नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में जगह-जगह कूड़े के ढेर में आग लगने और उससे होने वाले प्रदूषण को लेकर नगर निगम अधिकारियों ने सख्त रुख अख़्तियार किया है. अधिकारियों ने जोन में तैनात इंस्पेक्टर और उद्यान प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि कूड़े के ढेर में आग लगने वाली घटनाओं को रोकें. अगर वो इस पर रोक नहीं लगा पाते तो ये सीधे-सीधे उनकी जवाबदेही होगी, जिसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी.
नहीं रूका प्रदूषण तो हागी कार्रवाई
नगर निगम के मोहन नगर जोन प्रभारी एस. के गौतम ने बताया कि अक्सर कूड़े के ढेर, तार, पॉलीथिन आदि के ढेर में आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं. इसके चलते प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है. एस. के गौतम ने कहा कि जोन में तैनात इंस्पेक्टर और उद्यान प्रभारी को निर्देश दिया है कि वह इस तरह की आग लगने की घटनाओं को रोकें. साथ ही पॉलीथिन आदि के अवैध गोदाम चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें.