नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद के विभिन्न इलाकों में 17 से 25 अक्टूबर तक खाद्य सुरक्षा विभाग विशेष अभियान चला रहा है. त्योहारों पर गाजियाबाद वासियों को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए विभाग, शहर में छापेमारी कर रहा है. 5 टीमें मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एनएन झा के नेतृत्व में कार्रवाई कर रही हैं.
17 से 21 अक्टूबर के बीच खाद सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग गाजियाबाद ने कुल 51 नमूनों को संग्रहित किया है. इस बीच जनपद में विभाग ने 29 स्थानों पर छापेमारी की और 98 स्थानों पर निरीक्षण किया गया. इस दौरान करीब 260 किलोग्राम नकली खाद्य पदार्थ नष्ट किए गए हैं.
लगातार चल रही कार्रवाई
छापेमारी के दौरान विभाग ने करीब 22 हजार 600 कीमत के खाद्य पदार्थ जब्त किए हैं, जबकि तकरीबन पचास हजार रुपये के खाद्य पदार्थ नष्ट किए गए.
मिलावट पर सख्त विभाग
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एनएन झा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में ये अभियान इसी तरह चलता रहेगा. यदि किसी प्रतिष्ठान पर मिलावटी खाद्य सामग्री पाई जाएगी, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.