नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिला गाजियाबाद के लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा ईट राइट मेला का आयोजन किया गया. ईट राइट मेला में नॉन फायर कुकिंग कम्पीटीशन (केक मेकिंग), पोस्टर प्रतियोगिता (ईट हेल्दी स्टे हेल्दी), रंगोली प्रतियोगिता, सेल्फी पॉइन्ट एवं हस्ताक्षर अभियान आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. लोगों को स्वस्थ और सही खान-पान के प्रति जागरूक करने सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा और सही खान-पान के सम्बन्ध में चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देने के लिए ईट्राइट मेले का आयोजन किया गया. केंद्रीय राज्य मंत्री और गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह द्वारा मेले का उद्घाटन किया गया.
केंद्रीय राज्यमंत्री और सांसद जनरल वी के सिंह कहा कि खान-पान के सामान में गड़बड़ होने से सेहत का नुकसान होता है. हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि खाना सही मात्रा में हो. हमारे द्वारा जितना खाने का सेवन किया गया है उससे ज्यादा हमें शारीरिक मेहनत करनी चाहिए जिससे कि हम फिट रहें. उन्होंने कहा कि आज के मेले आयोजन का मुख्य उद्देश्य अच्छे खान-पान के लिए जागरूकता लाना है ताकि अच्छे खान-पान से आगे आने वाली पीढ़ियों को भी फायदा मिलेगा.
![लोगों को मिली स्वस्थ खानपान की जानकारी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/feed_21052022192809_2105f_1653141489_161.jpg)