ETV Bharat / city

नवरात्रि के पहले दिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़, एक बार में सिर्फ 5 भक्तों की एंट्री - मोहन नगर मंदिर में भक्तों को अनुमति

गाजियाबाद में मोहन नगर के प्रसिद्ध माता मंदिर पर सुबह से भक्तों की भारी भीड़ है, जिसको देखते हुए मंदिर के द्वार पर ही पुलिस तैनात है. कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन कराया जा रहा है. एक बार में मंदिर में सिर्फ 5 भक्तों को दर्शन के लिए भेजा जा रहा है. जैसे ही वे भक्त दर्शन करके मंदिर से बाहर आते हैं, तब अगले 5 भक्तों को भेजा जाता है.

follow-the-corona-guideline-at-the-famous-mata-mandir-of-mohan-nagar-ghaziabad
नवरात्र के पहले दिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 1:00 PM IST

नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: नवरात्रि के पहले दिन NCR में स्थित देवी मां के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है, लेकिन कोरोना काल में बढ़ती भीड़ ने प्रशासन की चिंता भी बढ़ा दी है. गाजियाबाद के मंदिरों में भक्तों की भीड़ को देखते हुए पुलिस व्यवस्था बढ़ाई गई है. मोहन नगर के प्रसिद्ध माता मंदिर पर सुबह से भक्तों की भारी भीड़ है. मंदिर के द्वार पर ही पुलिस तैनात है. कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन कराया जा रहा है. एक बार में मंदिर में सिर्फ 5 भक्तों को दर्शन के लिए भेजा जा रहा है. जैसे ही वे भक्त दर्शन करके मंदिर से बाहर आते हैं, तब अगले 5 भक्तों को भेजा जाता है.

नवरात्र के पहले दिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़
विपत्ति पर आस्था भारीमंदिर में आये भक्तों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी जा रही है. इस भीड़ को देखकर साफ है कि विपत्ति पर आस्था भारी है. चिलचिलाती धूप में भी लोग मंदिर के बाहर माता के दर्शन के लिए घंटों इंतजार कर रहे हैं. सुबह तड़के ही भक्तों की भीड़ मंदिर के बाहर लगनी शुरू हो गई थी और दिन होते-होते यह कतार और लंबी हो गई.

नवरात्रि: झंडेवालान मंदिर में पुजारी ने की पूजा, श्रद्धालुओं के प्रवेश की अनुमति नहीं


क्षमता से अधिक भक्तों की एंट्री नहीं
कोरोना प्रोटोकॉल को देखते हुए पहले से ही कई मंदिरों द्वारा स्थानीय स्तर पर इस बात को निर्देशित किया गया है कि क्षमता से अधिक मतों की एंट्री मंदिर में न हो, लेकिन इस बीच भक्तों की भीड़ मंदिर के बाहर एकत्रित होने से सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर दिए गए दिशा-निर्देशों को मनवाना पुलिस के लिए बड़ी चिंता का विषय है. लिहाजा पहले के मुकाबले अतिरिक्त पुलिसिंग व्यवस्था मंदिरों में तैनात की गई है.

नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: नवरात्रि के पहले दिन NCR में स्थित देवी मां के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है, लेकिन कोरोना काल में बढ़ती भीड़ ने प्रशासन की चिंता भी बढ़ा दी है. गाजियाबाद के मंदिरों में भक्तों की भीड़ को देखते हुए पुलिस व्यवस्था बढ़ाई गई है. मोहन नगर के प्रसिद्ध माता मंदिर पर सुबह से भक्तों की भारी भीड़ है. मंदिर के द्वार पर ही पुलिस तैनात है. कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन कराया जा रहा है. एक बार में मंदिर में सिर्फ 5 भक्तों को दर्शन के लिए भेजा जा रहा है. जैसे ही वे भक्त दर्शन करके मंदिर से बाहर आते हैं, तब अगले 5 भक्तों को भेजा जाता है.

नवरात्र के पहले दिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़
विपत्ति पर आस्था भारीमंदिर में आये भक्तों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी जा रही है. इस भीड़ को देखकर साफ है कि विपत्ति पर आस्था भारी है. चिलचिलाती धूप में भी लोग मंदिर के बाहर माता के दर्शन के लिए घंटों इंतजार कर रहे हैं. सुबह तड़के ही भक्तों की भीड़ मंदिर के बाहर लगनी शुरू हो गई थी और दिन होते-होते यह कतार और लंबी हो गई.

नवरात्रि: झंडेवालान मंदिर में पुजारी ने की पूजा, श्रद्धालुओं के प्रवेश की अनुमति नहीं


क्षमता से अधिक भक्तों की एंट्री नहीं
कोरोना प्रोटोकॉल को देखते हुए पहले से ही कई मंदिरों द्वारा स्थानीय स्तर पर इस बात को निर्देशित किया गया है कि क्षमता से अधिक मतों की एंट्री मंदिर में न हो, लेकिन इस बीच भक्तों की भीड़ मंदिर के बाहर एकत्रित होने से सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर दिए गए दिशा-निर्देशों को मनवाना पुलिस के लिए बड़ी चिंता का विषय है. लिहाजा पहले के मुकाबले अतिरिक्त पुलिसिंग व्यवस्था मंदिरों में तैनात की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.