नई दिल्ली/गाजियाबाद : हिंडन सिविल टर्मिनल से उड़ानों का संचालन दोबारा से शुरू हो चुका है. कोरोना को लेकर किए गए लॉकडाउन के चलते हिंडन से तमाम उड़ानें रद्द कर दी गई थीं. 25 मई को उड़ानें शुरू तो हुई, लेकिन बाद में उड़ानों को रद्द कर दिया गया था. इसके बाद 16 अगस्त से हिंडन से उड़ाने दोबारा से शुरू हुई है. हिंडन-हुबली के बीच उड़ानों का संचालन शुरू किया गया है.
हिंडन सिविल टर्मिनल की डायरेक्टर शोभा भारद्वाज ने बताया की कोविड-19 वैश्विक महामारी की रोकथाम को लेकर हिंडन एयरपोर्ट पर खास इंतजाम किए गए हैं. एयरपोर्ट में मास्क पहनना अनिवार्य है. साथ ही जगह-जगह पर हैंड सैनिटाइजर भी लगाए गए हैं.
हर यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग
एयरपोर्ट में प्रवेश करने से पहले प्रत्येक यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. यात्रियों के टिकट समेत अन्य दस्तावेजों को चेक करने के लिए ग्लास शीट लगाई गई है. इससे बिना छुए यात्री के टिकट आदि चेक किया जा सकते हैं. एयरपोर्ट पर डॉक्टर्स की टीम भी तैनात की गई है. हुबली से गाजियाबाद आने वाले तमाम यात्रियों की जानकारी दर्ज की जा रही है.
पिथौरागढ़ के लिए अभी सुविधा नहीं
हिंडन एयरपोर्ट शुरू होने के बाद हुबली और पिथौरागढ़ के लिए उड़ानें शुरू हुई थीं, लेकिन लॉकडाउन के चलते उड़ाने रद्द कर दी गई. इसके बाद अब हुबली के लिए उड़ानें शुरू शुरू हो चुकी हैं, लेकिन पिथौरागढ़ की उड़ानें कब शुरू होगी यह अभी कह पाना मुश्किल होगा.