नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में परिंदों के लिए पहला घरौंदा गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कंचन वर्मा के सरकारी आवास पर बनाया गया है. लोहे के फ्रेम से बने इस घरौंदे में लकड़ी के फ्लैट्स बनाए गए हैं. जानवरों से पक्षियों को महफूज रखने के लिए बर्ड हाउस को करीब 15 फीट की ऊंचाई पर बनाया गया है.
इसमें 10 फीट का पोल और 5 फीट में फ्लैट बने हैं. बर्ड हाउस में पक्षियों के दाने और पानी की व्यवस्था की गई है, साथ ही परिंदों के नहाने के लिए स्विमिंग पूल बनाया गया है.
'जयपुर से मिला आइडिया'
बर्ड हाउस को लेकर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कंचन वर्मा ने बताया कि अखबार के माध्यम से हमें पता चला कि जयपुर में इस तरह का एक बर्ड हाउस बनाया गया है. उसी की तर्ज पर हमने अपने ही सरकारी आवास पर एक 60 यूनिट का बर्ड हाउस बनाया.
'प्राइवेट बिल्डरों से किया आग्रह'
कंचन ने बताया कि अगर ये घरौंदा सफल होता है तो आने वाले समय में जीडीए अपनी योजनाओं में इस तरह के बर्ड हाउस बनाएगा. साथ ही प्राइवेट बिल्डरों से भी आग्रह किया कि इस तरह के फ्लैट्स बिल्डिंगों में बनाए जाएं. प्राधिकरण बिल्डरों को बर्ड हाउस बनाने के लिए डिजाइन और टेक्निकल सपोर्ट मुहैया कराएगा.
'करीब 2 लाख की आई लागत'
उन्होंने बताया कि बर्ड हाउस को बनाने में करीब दो लाख रुपये की लागत आई है. आने वाले समय में नेहरू नगर के चंद्रशिला अपार्टमेंट में ऐसा ही बर्ड हाउस बनाया जाएगा.