नई दिल्ली: गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके स्थित बैंकट हॉल के फर्स्ट फ्लोर पर भयंकर आग लग गई. आग लगने से आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी. दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण साफ नहीं है. आग लगने से बैंकट हॉल का शीशा भी चकनाचूर हो गया. राहत की बात ये है कि घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है. आग लगने से लाखों रुपये के नुकसान की खबर है.
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट से आग लगी होगी. यह एक सबक भी है, क्योंकि इस तरह से पहले भी घटनाएं हो चुकी हैं. लॉकडाउन के चलते ज्यादातर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, दुकानें, शोरूम और बैंकट हॉल आदि लंबे समय से बंद पड़े हुए हैं. ऐसे में मेंटेनेंस आदि का कार्य नहीं चल पा रहा है. जानकार बताते हैं कि बंद पड़े कॉम्प्लेक्स, बैंकट हॉल आदि में बिजली की मुख्य सप्लाई को बंद रखने से ऐसे हादसे को रोका जा सकता है.