नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के वैशाली इलाके के लीला हाउस अपार्टमेंट में भयंकर हादसे की सूचना लोगों ने दमकल को दी. दमकल की गाड़ियों ने वक्त पर पहुंचकर तीनों की जान बचाई, नहीं तो तीनों के साथ कोई अनहोनी भी हो सकती थी.आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
लाइव वीडियो में दिखाई दी बेबसी
जिस समय परिवार के लोग छठे फ्लोर पर फंसे हुए गुहार लगा रहे थे, उस समय कुछ लोगों ने वीडियो भी बना लिया. यह वीडियो उनकी बेबसी की दास्तान बयां कर रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि छठे फ्लोर से आग की लपटें भयंकर रूप से उठ रही हैं.
ये भी पढ़ें:-नोएडा: मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार, स्कूटी, तमंचा, कारतूस बरामद
लोग उन्हें कह रहे हैं कि किसी तरह से बालकनी से वह नीचे आ जाएं. लेकिन परिवार की सिर्फ आवाज थोड़ी बहुत सुनाई देती है. लेकिन वह काफी बेबस हैं. अगर वक्त रहते दमकल की गाड़ियां नहीं पहुंच पाती, तो हादसा काफी भयंकर हो सकता था. क्योंकि अंत में बालकनी से कूदने के अलावा परिवार के पास कोई उपाय नहीं बच पाता.
घर का सामान जलकर हुआ खाक
घर का सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है. शुरुआती कारण में माना जा रहा है कि घर में हुए शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी. हालांकि कई अन्य कारण भी इसमें हो सकते हैं. लेकिन राहत इसी बात की है कि परिवार सकुशल है.