नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद स्थित कवि नगर थाना क्षेत्र में आग की घटना से अफरातफरी मच गई. बता दें कि ये आग लोहा मंडी के अंदर कूड़े के ढेर में लगी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया.
आग पर पाया गया काबू
बताया जा रहा है कि रात को अलाव तापने के बाद कोई आग को जलते छोड़ गया, जिसकी वजह से यह घटना हुई. जानकारी के मुताबिक लोहामंडी में सुबह अचानक कूड़े के ढेर में आग लग गई, कुछ ही देर में आग नजदीक रखे भूसे के ढेर तक जा पहुंची.
आग की लपटें और धुएं का गुबार देख वहां आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने दमकल विभाग के कंट्रोल रूम को फ़ोन किया, दमकल के आने तक स्थानीय लोग आग बुझाने में जुटे रहे. बाद में वहां पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया.