नई दिल्ली/गाजियाबाद : आग लगने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. गाजियाबाद में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब तीन मंजिला इमारत के दूसरे फ्लोर पर भयंकर आग लग गई. इसी बिल्डिंग में प्रथम तल पर एसबीआई की भी शाखा है. आग के बाद लोगों को मौके से दूर रहने की सलाह दी गई. दमकल ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
मामला गाजियाबाद के न्यू आर्य नगर का है, जहां पर तीन मंजिला इमारत के द्वितीय तल पर आग लग गई. आग लगने का कारण पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया, लेकिन इस फ्लोर पर किसी ऑफिस का सामान रखा हुआ था, जो जल गया. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इस बिल्डिंग के निचले तल पर एसबीआई बैंक की शाखा है, जहां पर कुछ लोग पहुंचे हुए थे, लेकिन लोगों को दूर रहने की सलाह दमकल विभाग ने दी और आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया. आग लगने की इस तरह की घटनाएं दिल्ली-एनसीआर में लगातार सामने आ रही हैं. घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद: बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर लगी आग, दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप