ETV Bharat / city

गाजियाबाद बिल्डिंग में लगी आग - ghaziabad news update

बढ़ती गर्मी के बीच अगलगी की घटनाएं भी लगातार बढ़ रही हैं.अब गाजियाबाद से एक बिल्डिंग में आग लगने की घटना सामने आई है.

दमकल ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
दमकल ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
author img

By

Published : Apr 27, 2022, 4:46 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : आग लगने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. गाजियाबाद में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब तीन मंजिला इमारत के दूसरे फ्लोर पर भयंकर आग लग गई. इसी बिल्डिंग में प्रथम तल पर एसबीआई की भी शाखा है. आग के बाद लोगों को मौके से दूर रहने की सलाह दी गई. दमकल ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

मामला गाजियाबाद के न्यू आर्य नगर का है, जहां पर तीन मंजिला इमारत के द्वितीय तल पर आग लग गई. आग लगने का कारण पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया, लेकिन इस फ्लोर पर किसी ऑफिस का सामान रखा हुआ था, जो जल गया. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इस बिल्डिंग के निचले तल पर एसबीआई बैंक की शाखा है, जहां पर कुछ लोग पहुंचे हुए थे, लेकिन लोगों को दूर रहने की सलाह दमकल विभाग ने दी और आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया. आग लगने की इस तरह की घटनाएं दिल्ली-एनसीआर में लगातार सामने आ रही हैं. घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

जानकारी देते सीएफओ
कुछ साल पहले राजनगर इलाके में भी इसी तरह की एक बिल्डिंग में द्वितीय तल पर आग लग गई थी, जिसमें फायर नॉर्म्स पूरे नहीं पाए गए थे और उसमें कई लोगों की जान भी चली गई थी. ऐसे में यह जरूरी है कि इन बिल्डिंग के रखरखाव और फायर सेफ्टी नॉर्म्स को पूरी तरह से जांचा परखा जाए. दमकल विभाग इस बात की जांच कर रहा है कि इस बिल्डिंग में पूरे इंतजाम थे या नहीं. अगर वक्त रहते आग पर दमकल विभाग ने काबू नहीं पाया होता तो यहां पर बड़ा हादसा हो सकता था. क्योंकि बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में कुछ लोगों के होने की भी बात सामने आई है. इस पर जांच चल रही है.


इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद: बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर लगी आग, दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/गाजियाबाद : आग लगने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. गाजियाबाद में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब तीन मंजिला इमारत के दूसरे फ्लोर पर भयंकर आग लग गई. इसी बिल्डिंग में प्रथम तल पर एसबीआई की भी शाखा है. आग के बाद लोगों को मौके से दूर रहने की सलाह दी गई. दमकल ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

मामला गाजियाबाद के न्यू आर्य नगर का है, जहां पर तीन मंजिला इमारत के द्वितीय तल पर आग लग गई. आग लगने का कारण पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया, लेकिन इस फ्लोर पर किसी ऑफिस का सामान रखा हुआ था, जो जल गया. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इस बिल्डिंग के निचले तल पर एसबीआई बैंक की शाखा है, जहां पर कुछ लोग पहुंचे हुए थे, लेकिन लोगों को दूर रहने की सलाह दमकल विभाग ने दी और आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया. आग लगने की इस तरह की घटनाएं दिल्ली-एनसीआर में लगातार सामने आ रही हैं. घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

जानकारी देते सीएफओ
कुछ साल पहले राजनगर इलाके में भी इसी तरह की एक बिल्डिंग में द्वितीय तल पर आग लग गई थी, जिसमें फायर नॉर्म्स पूरे नहीं पाए गए थे और उसमें कई लोगों की जान भी चली गई थी. ऐसे में यह जरूरी है कि इन बिल्डिंग के रखरखाव और फायर सेफ्टी नॉर्म्स को पूरी तरह से जांचा परखा जाए. दमकल विभाग इस बात की जांच कर रहा है कि इस बिल्डिंग में पूरे इंतजाम थे या नहीं. अगर वक्त रहते आग पर दमकल विभाग ने काबू नहीं पाया होता तो यहां पर बड़ा हादसा हो सकता था. क्योंकि बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में कुछ लोगों के होने की भी बात सामने आई है. इस पर जांच चल रही है.


इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद: बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर लगी आग, दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.