नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी इलाके में स्थित एक्सपोर्ट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. दमकल की 5 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया है.आग लगने से इलाके में धुआं फैल गया जिसके अफरा तफरी मच गई. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. गनीमत यह रही कि लॉकडाउन की वजह से फैक्ट्री में कोई मौजूद नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
दमकल और पुलिस ने किए हालात सामान्य
मौके पर दमकल विभाग के साथ स्थानीय पुलिस भी पहुंची और हालातों को सामान्य कर लिया. हालांकि इलाका औद्योगिक है. लिहाजा आसपास भी सभी फैक्ट्रियां हैं। कोई रिहायशी इलाका होता, तो दमकल विभाग की मुश्किल बढ़ सकती थी. हालांकि दमकल विभाग की कोशिश यही थी कि आग दूसरी फैक्ट्री तक ना पहुंच जाए जिसमें दमकल विभाग पूरी तरह से कामयाब रहा और आग बुझा ली गई.
फैक्ट्री में काम करते हैं दर्जनों मजदूर
लॉकडाउन की वजह से फैक्ट्री बंद है नहीं तो आम दिनों में यहां दर्जनों मजदूर काम करते हैं.फैक्ट्री में कपड़े एक्सपोर्ट करने के लिए उनकी सिलाई का काम होता है. अगर आम दिनों में यह आग लगी होती तो हादसा गंभीर रूप ले सकता था. दमकल विभाग की मेहनत से भी नुकसान ज्यादा बड़ा नहीं हुआ.