नई दिल्ली/गाजियाबाद: मसूरी इलाके के नेशनल हाईवे नं 9 पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां उल्टी दिशा से आते एक ट्रक ने दूसरे ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी. मिली सूचना के अनुसार दूसरी ट्रक के पीछे ट्रांसफार्मर लोड था, जिस कारण हादसे के बाद ट्रक में भीषण आग लग गई. इस पूरे हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ट्रक की टक्कर के बाद आग लगने का भयावह मंजर साफ देखा जा सकता है.
दरअसल नेशनल हाईवे नं 9 स्थित सुंदरदीप कॉलेज के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक और ट्रांसफार्मर लोड ट्रक की भिड़ंत में भीषण आग लगने की घटना सामने आई. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक उल्टी दिशा से आ रही थी, वहीं ट्रांसफार्मर लोड ट्रक सामने से आ रही थी, तभी पहली ट्रक अनियंत्रित होकर ट्रांसफार्मर लोड ट्रक से जा टकराई, जिसके बाद एक बड़े धमाके के साथ यह भयानक हादसा पेश आया. पुरे मामले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. हादसे के बाद ट्रक के ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई, वहीं दूसरे ट्रक के ड्राइवर को मामूली चोटें आई. फिलहाल मामले में जांच के आदेश दिए जा चुके हैं.