नई दिल्ली/गाजियाबाद: बुधवार को गाजियाबाद के साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया में गत्ते की फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई. दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश शुरू की. आग से लाखों के नुकसान होने की खबर सामने आई है. आग लगने का कारण साफ नहीं हुआ है. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं आई है.
सतमोला फैक्ट्री के साथ में गत्ते की फैक्ट्री
साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया में सतमोला फैक्ट्री के साथ में यह गत्ते की फैक्ट्री है. पास के गार्ड ने दमकल को सूचना दी कि फैक्ट्री में से धुआं उठ रहा है. जिसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के लिए मशक्कत शुरू की. शुरू में तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची. बाद में 2 अन्य गाड़ियां बुलाई गई. जिन्होंने आग पर पूरी तरह से काबू पाया. गत्ते में आग लगने की वजह से आग काफी भड़क रही थी और उसके दूसरी फैक्ट्रियों में पहुंचने का भी खतरा पैदा हो गया था. लेकिन दमकल की कड़ी मशक्कत ने स्थिति पर काबू पा लिया क्या.
3 दिन में दूसरी भयंकर आग
2 दिन पहले गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र की केमिकल फैक्ट्री में भी भयंकर आग लग गई थी. जहां पर दमकल की 10 गाड़ियों ने आग पर काफी मुश्किल के बाद काबू पाया था. आग की वजह से काफी धुआं भी उठा था. इसी तरह से साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया में गत्ते की फैक्ट्री में लगी आग के बाद भी काफी धुआं उठा. 3 दिन में दूसरी भयंकर आग की घटना सामने आई है.