नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके के कनावनी गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ट्रांसफॉर्मर में भयंकर आग लग गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया. हालांकि आग लगने के कारण अभी तक साफ नहीं हैं. स्थानीय लोगों को ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग की वजह से बिजली आपूर्ति नहीं हो पाएगी.
ये भी पढ़ें- ऑक्सीजन की कमी से हो रही मौतों को लेकर राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग में याचिका दाखिल
लगातार जल रहे ट्रांसफॉर्मर
पिछले कुछ हफ्तों में गाजियाबाद से कई जगह से बिजली के ट्रांसफॉर्मर जलने की खबरें आई हैं. अतिरिक्त लोड की वजह से आग लगने की आशंका रहती है. ट्रांसफॉर्मर में आग लगने के बाद अफरा-तफरी इसलिए भी मच जाती है, क्योंकि आग से लोगों में डर का माहौल हो जाता है. गनीमत यह है कि घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है. लॉकडाउन की वजह से लोग घरों के बाहर नहीं थे. शुरू में तेज आवाज आई और उसके बाद आग लग गई. दमकल ने भी त्वरित कार्रवाई की जिससे आग पर काबू पाया जा सका.
ये भी पढ़ें- प्रशासन की मदद को आगे आई औद्योगिक इकाइयां, CSR के तहत लगाएगी 7 ऑक्सीजन प्लांट
गर्मी में दोहरी मुसीबत
आमतौर पर ट्रांसफॉर्मर में आग लगने के बाद बिजली की सप्लाई काटनी पड़ती है. ट्रांसफॉर्मर रिपेयर होने में कुछ घंटे का वक्त लगता है, या फिर बिजली विभाग जल्द से जल्द नए ट्रांसफॉर्मर लगा देता है. ऐसे में गर्मी के मौसम में लोगों को दोहरी परेशानी का सामना करना पड़ता है. हालांकि बीते कुछ सालों में देखा गया है कि ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिए बिजली विभाग काफी तेजी से काम करता है. जिससे लोगों को थोड़ी बहुत राहत रहती है.