नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद की पॉश सोसायटी में 6ठी मंजिल के फ्लैट में भयंकर आग लग गई. इसमें पूरा परिवार फंस गया था. घटना साहिबाबाद में राज बाग मेट्रो स्टेशन के पास की सोसायटी का है. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला और आग पर काबू पा लिया है.
आग लगने का कारण पूरी तरह से साफ नहीं है. हालांकि कहा जा रहा है कि घर में पूजा घर के हिस्से में आग लगनी शुरू हुई थी. जिसके बाद उसकी लपटें फ्लैट के बाहर तक नजर आने लगीं.
बाल-बाल बची परिवार की जान
गनीमत रही के परिवार की जान बाल-बाल बच गई. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. 6ठी मंजिल से नीचे आ पाना परिवार के लिए आसान नहीं था, लेकिन दमकल विभाग की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते-होते बचा. स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी. बाद में मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. मौके पर थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई थी, लेकिन स्थानीय लोगों ने भी पुलिस का सहयोग किया.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली एनसीआर में कम नहीं हो रहा प्रदूषण का स्तर, 250 के करीब पहुचां AQI
दमकल विभाग के स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर इस बात की भी जांच करेगा कि सोसायटी में आग बुझाने के इंतजाम थे या नहीं. दिल्ली एनसीआर में हाल ही में आये भूकंप के बाद से ही लोग काफी ज्यादा डरे हुए हैं. जब इस तरह की आग की घटनाएं होती हैं तो लोगों में एक डर की स्थिति उत्पन्न होती है.