गाजियाबाद: बैंक्वेट हॉल के मुख्य गेट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक यहां पर आग लग गई. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत शुरू की है. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बैंक्वेट हॉल मेरठ रोड के बिल्कुल पास में है. जहां रैपिड रेल का निर्माण कार्य भी चल रहा है.
मामला नंद ग्राम थाना क्षेत्र के मेरठ रोड के पास का है. यहां पर यह पुराना बैंक्वेट हॉल है. इस बैंक्वेट हॉल के गेट से लोगों ने धुआं उठते देखा. देखते-देखते आग की लपटें दिखाई देने लगीं. बैंक्वेट हॉल के भीतर गार्ड मौजूद था, जो वहां से दूर की तरफ हो गया. स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. दमकल को सूचना दी गई और दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग को नियंत्रित कर लिया है.
पढ़ें: आज़ाद मार्केट में लगी भीषण आग के दौरान बील्डिंग ध्वस्त, आग की चपेट में दुकान और गाड़ी
बता दें, राजधानी दिल्ली में आज सुबह आग की दो घटनाएं हुई थी. जिसमें आजाद मार्केट में एक बिल्डिंग भी क्षतिग्रस्त हो गई थी. इस तरह से देखा जाए तो दिल्ली एनसीआर में आग की घटनाओं का दिन रहा. गर्मी के इस मौसम में आग लगने की घटनाओं में इज़ाफ़ा हुआ है.