नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के करहेड़ा इलाके में धर्म परिवर्तन मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. साहिबाबाद पुलिस ने मामले में मोंटू बाल्मीकि की तहरीर पर झूठी अफवाह फैलाने का मुकदमा दर्ज किया है. जांच में अपराधिक षडयंत्र रचने का खुलासा हुआ है. ये भी खुलासा हुआ है कि सादे और अधूरे कागजातों के आधार पर धर्म परिवर्तन की अफवाह फैलाई गई. एफआईआर के मुताबिक लोगों को लाभकारी योजनाओं के नाम पर फॉर्म उपलब्ध कराए गए और उन्हीं फार्म पर लोगों के दस्तखत ले लिए गए थे.
हाथरस कांड से आहत वाल्मीकि समाज के 236 लोगों ने अपनाया बौद्ध धर्म
कौन है साजिशकर्ता ?
पुलिस जांच में यह साफ तौर पर कहा गया है कि किसी भी तरह के धर्म परिवर्तन के सबूत मौके से नहीं मिले हैं. यह सिर्फ कोरी अफवाह थी. इस अफवाह को फैलाने के पीछे किसका हाथ है. इसका खुलासा भी जल्द हो पाएगा. हालांकि एफआईआर में एक अज्ञात व्यक्ति का नाम दिया गया है. उस अज्ञात व्यक्ति की पहचान करके जल्द पुलिस उसकी गिरफ्तारी कर सकती है.
करहेड़ा में 230 लोगों के धर्मांतरण के सम्बंध में साक्ष्य उपलब्ध नहीं हुए : रिपोर्ट
राजनीतिक गलियारों में हलचल
मामले की हलचल राजनीतिक गलियारों में लगातार चल रही है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी हो गया है. बीजेपी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री तक पर आरोप लगा दिए हैं. वहीं कांग्रेस ने यह कहा था कि यूपी में निराशा की स्थिति बन रही है.