नई दिल्ली/गाजियाबादः जनपद गाजियाबाद में कोविड-19 वैश्विक महामारी का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. पुलिस प्रशासन के लाख समझाने के बाद भी लोग बिना मास्क के सड़कों पर घूम रहे हैं. ऐसे लोगों को अब सबक सिखाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है.
इसी बीच आज से मास्क का प्रयोग ना करने वालों के विरुद्ध गाजियाबाद जिला प्रशासन विशेष अभियान चला रहा है. जिसके तहत मास्क ना लगाने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने लिया निर्णय
गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे द्वारा एक बड़ा निर्णय लेते हुए 20 जुलाई से जिले में मास्क ना लगाने वालों की खैर नहीं होगी. डीएम के निर्देश पर जनपद में विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है. जिसमें मास्क एवं गमछे का प्रयोग ना करने वाले लोगों के विरुद्ध जिला प्रशासन सख्ती से पेश आकर 500 रुपये का जुर्माना लगाएगा.
सभी थानाध्यक्षों को दिए सख्ती के निर्देश
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने सभी थानाध्यक्षों, प्रशासनिक अधिकारियों को इंसिडेंट कमांडरों को सख्ती के साथ अभियान संचालित करने के निर्देश दिए हैं. सभी अधिकारियों द्वारा अपने क्षेत्र में विशेष अभियान संचालित किया जाएगा और मस्क ना पहनने वाले लोगों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
नगर आयुक्त कार्यालय के अधिकारियों को भी इस कार्य के लिए अधिकृत किया गया है. ताकि उनके द्वारा भी अपने स्तर पर अभियान संचालित करते हुए मास्क का प्रयोग ना करने वाले लोगों पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके.