ETV Bharat / city

गाजियाबाद: कोरोना के डर से मकान मालिक ने पीजी से निकाले मैक्स अस्पताल के कर्मी

दोनों युवकों का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें वह अपना सामान लेकर अपने पीजी से वापस जा रहे हैं. आरोप है कि पुलिस से शिकायत के बावजूद पुलिस नहीं आई तो दोनों ने यूपी के मुख्यमंत्री से ट्विटर पर शिकायत की है.

Fearing Corona, Landlord expels Max Hospital workers from PG in ghaziabad
गाजियाबाद : कोरोना के डर से मकान मालिक ने पीजी से निकाले मैक्स अस्पताल के कर्मी
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 5:46 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मैक्स अस्पताल में डायलिसिस विभाग के 2 कर्मचारियों को मकान मालिक ने पीजी से निकाल दिया. आरोप है कि उनका सामान भी बाहर फेंकने की धमकी दी गई.

पीजी से निकाले गए मैक्स अस्पताल के कर्मी

हैरानी इस बात की है कि जब पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस ने भी कोई मदद नहीं की. मामला वैशाली इलाके का है. दोनों कर्मी यहां किराए पर रह रहे थे. मालिक ने इन्हें इसलिए निकाल दिया, क्योंकि 2 दिन पहले मैक्स अस्पताल के एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.

सामने आया वीडियो

दोनों युवकों का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें वह अपना सामान लेकर अपने पीजी से वापस जा रहे हैं. आरोप है कि पुलिस से शिकायत के बावजूद पुलिस नहीं आई तो दोनों ने यूपी के मुख्यमंत्री से ट्विटर पर शिकायत की है. इलियास और नीतीश नाम के ये युवक कह रहे हैं कि उनका घर 50 किलोमीटर दूर है. फिलहाल इनके पास रहने का कोई सहारा नहीं है. इन्होंने गुहार लगाई है, कि जब स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों के साथ ऐसा होगा तो वे कैसे लोगों के इलाज की व्यवस्था कर पाएंगे.

डीएम ने लिया संज्ञान

मामले का संज्ञान डीएम ने लिया है और जांच की बात कही है, लेकिन सवाल उठता है कि क्या वाकई ऐसे पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होगी. जिनकी लापरवाही से लॉकडाउन के नतीजे गाजियाबाद में सफल साबित नहीं हो रहे हैं. अभी तक दोनों युवकों को लेकर भी कोई नतीजा नहीं निकला है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मैक्स अस्पताल में डायलिसिस विभाग के 2 कर्मचारियों को मकान मालिक ने पीजी से निकाल दिया. आरोप है कि उनका सामान भी बाहर फेंकने की धमकी दी गई.

पीजी से निकाले गए मैक्स अस्पताल के कर्मी

हैरानी इस बात की है कि जब पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस ने भी कोई मदद नहीं की. मामला वैशाली इलाके का है. दोनों कर्मी यहां किराए पर रह रहे थे. मालिक ने इन्हें इसलिए निकाल दिया, क्योंकि 2 दिन पहले मैक्स अस्पताल के एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.

सामने आया वीडियो

दोनों युवकों का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें वह अपना सामान लेकर अपने पीजी से वापस जा रहे हैं. आरोप है कि पुलिस से शिकायत के बावजूद पुलिस नहीं आई तो दोनों ने यूपी के मुख्यमंत्री से ट्विटर पर शिकायत की है. इलियास और नीतीश नाम के ये युवक कह रहे हैं कि उनका घर 50 किलोमीटर दूर है. फिलहाल इनके पास रहने का कोई सहारा नहीं है. इन्होंने गुहार लगाई है, कि जब स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों के साथ ऐसा होगा तो वे कैसे लोगों के इलाज की व्यवस्था कर पाएंगे.

डीएम ने लिया संज्ञान

मामले का संज्ञान डीएम ने लिया है और जांच की बात कही है, लेकिन सवाल उठता है कि क्या वाकई ऐसे पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होगी. जिनकी लापरवाही से लॉकडाउन के नतीजे गाजियाबाद में सफल साबित नहीं हो रहे हैं. अभी तक दोनों युवकों को लेकर भी कोई नतीजा नहीं निकला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.