नई दिल्ली/ गाजियाबाद : कृषि कानून के विरोध में शनिवार को भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि वह दिल्ली पहुंचकर कृषि कानून के विरोध में सरकार को घेरने का काम करेंगे. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने युवा भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत से की खास बातचीत.
दिल्ली घेरेगा किसान
ईटीवी भारत को युवा भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत ने बताया कि कृषि कानून के विरोध में उत्तर प्रदेश के साथ ही पूरे भारत का किसान दिल्ली कूच कर रहा है. क्योंकि सरकार की हठधर्मिता के खिलाफ अब किसानों को दिल्ली घेरना पड़ेगा. गौरव टिकैत का कहना है कि उनकी मांग है कि एमएसपी से कम अगर फसल की खरीद होती है, तो उसको अपराध माना जाए. व्यापारियों ने सरकार के साथ साठगांठ करके किसानों को बर्बाद करने का काम किया है.
व्यापारी और सरकार ने साठगांठ करके किसानों को लूटा
गौरव टिकैत का कहना है कि भाजपा ने चुनाव के वक्त जो नारा दिया था कि बहुत हुआ किसानों पर अत्याचार अबकी बार भाजपा सरकार इस नारे को किसान भुला नहीं है. भाजपा ने किसानों को बहका कर उनकी वोट लेने का काम किया है.