नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर बैठे किसानों ने जवानों और अधिकारियों पर फूल बरसाए हैं. इसके अलावा अधिकारियों को मिठाई भी खिलाई है. किसानों ने संदेश देने की कोशिश की है कि जवान भी किसानों के भाई हैं. एक तरफ जवान अपना फर्ज निभा रहे हैं, तो दूसरी तरफ किसान अपना आंदोलन कर रहे हैं. इस दौरान गाजियाबाद के एसपी देहात ने किसानों से आग्रह किया कि इस रेल ट्रैक पर कोई ट्रेन नहीं आ रही है. इसलिए किसान अपना रेल रोको आंदोलन खत्म कर दें. हालांकि किसानों ने कहा है कि उनका रेल रोको आंदोलन खत्म करने का वक्त शाम 4 बजे का है.
यह भी पढ़ें: रेल रोको आंदोलन: नई दिल्ली रेलव स्टेशन पर स्थिति सामान्य
किसानों ने कहा है कि उनके नेताओं ने 4 बजे तक के लिए रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया है. इसलिए वह अपने स्तर पर निर्णय नहीं ले सकते थे और रेलवे ट्रैक पर 4 बजे तक बैठकर ही फैसला किया. किसान नेता राकेश टिकैत ने भी इस बात को साफ कर दिया था कि रेल रोको आंदोलन 12 से 4 के बीच तक चलेगा.
यह भी पढ़ें: रेल रोको अभियान : पटरियों पर बैठकर किसानों ने रोकी ट्रेनें, दिल्ली में कई मेट्रो स्टेशन बंद
जय जवान जय किसान
किसानों ने बताया कि वह जवानों का पूरा सम्मान करते हैं, लेकिन आंदोलन शांति पूर्ण है. शांति से ही वे बैठे रहेंगे. बताया ये भी जा रहा है कि मोदीनगर रेलवे ट्रैक पर आने वाली ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है.