ETV Bharat / city

'लागत तो बढ़ी, लेकिन नहीं बढ़ी गन्ने की FRP पर एक पाई', सुनिए किसानों का दर्द - गाजियाबाद में किसान आंदोलन

किसानों को उम्मीद थी कि आंदोलन के चलते सरकार दबाव में है और गन्ने का मूल्य बढ़ाया जाएगा, लेकिन इस बार भी गन्ने के एफआरपी में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है.

farmers said  costs go up but not a pie on sugarcane FRP due to farmers protest
किसान नेता
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 6:01 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 7:47 PM IST

नई दिल्ली: कृषि कानूनों की वापसी और न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी पर कानून बनाने की मांग को लेकर दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर तक़रीबन तीन महीने से किसानों का आंदोलन जारी है. गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे किसान फसलों की एमएसपी पर खरीद ना होने और समय पर गन्ना भुगतान न होने से खासा परेशान है. किसानों को उम्मीद थी कि आंदोलन के चलते सरकार दबाव में है और गन्ने का मूल्य बढ़ाया जाएगा, लेकिन इस बार भी गन्ने के एफआरपी में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है.

ईटीवी भारत की किसानों से बातचीत

यह भी पढ़े: गाजियाबाद: SDM को ज्ञापन सौंप किसानों ने खत्म किया रेल रोको आंदोलन


क्या होता है FRP ?

एफआरपी (फेयर एंड रेमुनेरटीव प्राइस) वह न्यूनतम मूल्य है, जिस पर चीनी मिलों को किसानों से गन्ना खरीदना होता है. कमीशन ऑफ एग्रीकल्चरल कॉस्ट एंड प्राइसेज (सीएसीपी) हर साल एफआरपी की सिफारिश करता है. सीएसीपी गन्ना सहित प्रमुख कृषि उत्पादों की कीमतों के बारे में सरकार को अपनी सिफारिश भेजती है.

गाजीपुर बार्डर आंदोलन स्थल पर सैकड़ों की संख्या में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गन्ना किसान मौजूद हैं. एफआरपी ना बढ़ने से किसान काफी निराश हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने किसानों से बातचीत की.

'सरकार खड़ी कर रही समस्या'

भारतीय किसान यूनियन के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजवीर जादौन ने बताया गन्ने की लागत लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन अगर लागत के साथ आमदनी बढ़ती तो किसान का फायदा होता. बीते तीन सालों से प्रदेश सरकार किसानों की समस्या बढ़ाने का काम कर रही है. तीन महीने से किसान गन्ना डाल रहा है, लेकिन गन्ने की पर्ची पर रेट शून्य आ रहा है. इस साल भी गन्ने का मूल्य नहीं बढ़ा, जिससे कि आज किसान का आत्मबल टूटता है.

यह भी पढ़े: महापंचायत में बोलीं प्रियंका- किसानों का बकाया दिया नहीं, खुद के लिए खरीद लिए करोड़ों के हवाई जहाज


'बढ़ रही लागत'


किसान नेता कंवरपाल ने बताया बिजली के रेट में भी काफी इजाफा हुआ है. डीज़ल का रेट भी आसमान छू रहा है. खाद आदि के कट्टे 50 किलो से घटकर 45 किलो के हो गए लेकिन कीमत बढ़ गई. लागत लगातार बढ़ रही है लेकिन सरकार गन्ने का मूल्य नही बढ़ रही है.

'एफआरपी बढ़ने की थी उम्मीद'

गन्ना किसान अशोक कुमार ने बताया कि किसान इस बार उम्मीद लगाए बैठे थे कि गन्ने का मूल्य सरकार बढ़ाएगी. गन्ने का मूल्य बढ़ाना तो बहुत दूर पिछले साल का भी गन्ने का भुगतान अभी तक रुका हुआ है. ऐसे में अगली फसल के लिए कर्ज़ पर पैसा लेना पड़ा पहले से ही लागत का सामान महंगा और अब लागत के लिए लिए पैसे पर ब्याज भी देना पड़ रहा है. सरकारें किसानों के लिए बड़ी-बड़ी बातें तो करती हैं, लेकिन हकीकत में स्थिति कुछ और ही होती है अब किसान समझ चुके हैं और सरकारों की चाल में नही आएगा.

यह भी पढ़े: राकेश टिकैट को उम्मीद, केंद्र सरकार वार्ता के लिए जल्द भेजेगी प्रस्ताव



'खेती से हो रहा नुकसान'

गन्ना किसान भूपेंद्र सिंह ने बताया कि गन्ने की खेती हमारे लिए नुकसानदे साबित हो रही है. पिछले साल मील पर गन्ना डाला था और अभी तक पेमेंट नहीं हो पाया है. गन्ने का मूल्य बढ़ता तो किसानों को आर्थिक तौर पर राहत मिलती.

'नही हुआ भुगतान'

गन्ना किसान रविन्द्र ने बताया गन्ने का पेमेंट नजे बढ़ने और समय पर भुगतान न होने से आज किसान परेशान हैं. हर साल डीजल, खाद आदि के रेट बढ़ रहे हैं जिससे लागत भी लगातार बढ़ती जा रही है.

नई दिल्ली: कृषि कानूनों की वापसी और न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी पर कानून बनाने की मांग को लेकर दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर तक़रीबन तीन महीने से किसानों का आंदोलन जारी है. गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे किसान फसलों की एमएसपी पर खरीद ना होने और समय पर गन्ना भुगतान न होने से खासा परेशान है. किसानों को उम्मीद थी कि आंदोलन के चलते सरकार दबाव में है और गन्ने का मूल्य बढ़ाया जाएगा, लेकिन इस बार भी गन्ने के एफआरपी में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है.

ईटीवी भारत की किसानों से बातचीत

यह भी पढ़े: गाजियाबाद: SDM को ज्ञापन सौंप किसानों ने खत्म किया रेल रोको आंदोलन


क्या होता है FRP ?

एफआरपी (फेयर एंड रेमुनेरटीव प्राइस) वह न्यूनतम मूल्य है, जिस पर चीनी मिलों को किसानों से गन्ना खरीदना होता है. कमीशन ऑफ एग्रीकल्चरल कॉस्ट एंड प्राइसेज (सीएसीपी) हर साल एफआरपी की सिफारिश करता है. सीएसीपी गन्ना सहित प्रमुख कृषि उत्पादों की कीमतों के बारे में सरकार को अपनी सिफारिश भेजती है.

गाजीपुर बार्डर आंदोलन स्थल पर सैकड़ों की संख्या में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गन्ना किसान मौजूद हैं. एफआरपी ना बढ़ने से किसान काफी निराश हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने किसानों से बातचीत की.

'सरकार खड़ी कर रही समस्या'

भारतीय किसान यूनियन के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजवीर जादौन ने बताया गन्ने की लागत लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन अगर लागत के साथ आमदनी बढ़ती तो किसान का फायदा होता. बीते तीन सालों से प्रदेश सरकार किसानों की समस्या बढ़ाने का काम कर रही है. तीन महीने से किसान गन्ना डाल रहा है, लेकिन गन्ने की पर्ची पर रेट शून्य आ रहा है. इस साल भी गन्ने का मूल्य नहीं बढ़ा, जिससे कि आज किसान का आत्मबल टूटता है.

यह भी पढ़े: महापंचायत में बोलीं प्रियंका- किसानों का बकाया दिया नहीं, खुद के लिए खरीद लिए करोड़ों के हवाई जहाज


'बढ़ रही लागत'


किसान नेता कंवरपाल ने बताया बिजली के रेट में भी काफी इजाफा हुआ है. डीज़ल का रेट भी आसमान छू रहा है. खाद आदि के कट्टे 50 किलो से घटकर 45 किलो के हो गए लेकिन कीमत बढ़ गई. लागत लगातार बढ़ रही है लेकिन सरकार गन्ने का मूल्य नही बढ़ रही है.

'एफआरपी बढ़ने की थी उम्मीद'

गन्ना किसान अशोक कुमार ने बताया कि किसान इस बार उम्मीद लगाए बैठे थे कि गन्ने का मूल्य सरकार बढ़ाएगी. गन्ने का मूल्य बढ़ाना तो बहुत दूर पिछले साल का भी गन्ने का भुगतान अभी तक रुका हुआ है. ऐसे में अगली फसल के लिए कर्ज़ पर पैसा लेना पड़ा पहले से ही लागत का सामान महंगा और अब लागत के लिए लिए पैसे पर ब्याज भी देना पड़ रहा है. सरकारें किसानों के लिए बड़ी-बड़ी बातें तो करती हैं, लेकिन हकीकत में स्थिति कुछ और ही होती है अब किसान समझ चुके हैं और सरकारों की चाल में नही आएगा.

यह भी पढ़े: राकेश टिकैट को उम्मीद, केंद्र सरकार वार्ता के लिए जल्द भेजेगी प्रस्ताव



'खेती से हो रहा नुकसान'

गन्ना किसान भूपेंद्र सिंह ने बताया कि गन्ने की खेती हमारे लिए नुकसानदे साबित हो रही है. पिछले साल मील पर गन्ना डाला था और अभी तक पेमेंट नहीं हो पाया है. गन्ने का मूल्य बढ़ता तो किसानों को आर्थिक तौर पर राहत मिलती.

'नही हुआ भुगतान'

गन्ना किसान रविन्द्र ने बताया गन्ने का पेमेंट नजे बढ़ने और समय पर भुगतान न होने से आज किसान परेशान हैं. हर साल डीजल, खाद आदि के रेट बढ़ रहे हैं जिससे लागत भी लगातार बढ़ती जा रही है.

Last Updated : Mar 2, 2021, 7:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.