ETV Bharat / city

पशुओं को लेकर UP गेट पहुंचे किसान, बैरिकेडिंग पर पशु बांध किया प्रदर्शन

कृषि कानूनों के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में चल रहे किसानों के आंदोलन का आज पांचवा दिन है. इसी बीच यूपी गेट पर किसान अपने साथ पशुओं को भी लेकर आए हैं.

Farmers reached UP gate border with animals
किसान पशुओं को लेकर पहुंचे UP गेट
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 1:11 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बीते 5 दिनों से किसानों का प्रदर्शन जारी है. केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में लाए गए कृषि कानूनों के विरोध में किसान यूपी गेट पर डटे हुए हैं. किसानों ने साफ कर दिया है कि जब तक केंद्र सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है, तब तक आंदोलन यूं ही जारी रहेगा. आंदोलन में किसानों ने अपने पशुओं को भी लाना शुरू कर दिया है.

किसान पशुओं को लेकर पहुंचे UP गेट


कृषि कानूनों के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में चल रहे किसानों के आंदोलन का आज पांचवा दिन है. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों के विभिन्न जिलों के किसान दिन-रात यूपी गेट पर डटे हुए हैं. कई किसान तो अपने साथ पशुओं को भी लेकर आए हैं.

बुधवार को यूपी गेट पर आंदोलन कर रहे किसानों ने दिल्ली पुलिस द्वारा दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर लगाई गई. बैरिकेडिंग पर अपने पालतू पशुओं को बांध केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कई किसान बैरिकेडिंग पर भी चढ़े नजर आए.



किसानों का कहना है कि हम दिल्ली में हैं. ऐसे में गांवों में हमारे पशु भूखे हैं. केंद्र सरकार जल्द किसानों की मांगों को नहीं मानती है तो हम अपने तमाम पालतू मवेशियों को दिल्ली लेकर आएंगे और दिल्ली यूपी बॉर्डर पर हजारों मवेशियों को खड़ा कर देंगे. सरकार अगर किसानों की मांगों को अनदेखा करती है तो इसका हर्जाना सरकार को भुगतना पड़ेगा. सरकार को किसानों को उनका हक़ देना पड़ेगा.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बीते 5 दिनों से किसानों का प्रदर्शन जारी है. केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में लाए गए कृषि कानूनों के विरोध में किसान यूपी गेट पर डटे हुए हैं. किसानों ने साफ कर दिया है कि जब तक केंद्र सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है, तब तक आंदोलन यूं ही जारी रहेगा. आंदोलन में किसानों ने अपने पशुओं को भी लाना शुरू कर दिया है.

किसान पशुओं को लेकर पहुंचे UP गेट


कृषि कानूनों के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में चल रहे किसानों के आंदोलन का आज पांचवा दिन है. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों के विभिन्न जिलों के किसान दिन-रात यूपी गेट पर डटे हुए हैं. कई किसान तो अपने साथ पशुओं को भी लेकर आए हैं.

बुधवार को यूपी गेट पर आंदोलन कर रहे किसानों ने दिल्ली पुलिस द्वारा दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर लगाई गई. बैरिकेडिंग पर अपने पालतू पशुओं को बांध केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कई किसान बैरिकेडिंग पर भी चढ़े नजर आए.



किसानों का कहना है कि हम दिल्ली में हैं. ऐसे में गांवों में हमारे पशु भूखे हैं. केंद्र सरकार जल्द किसानों की मांगों को नहीं मानती है तो हम अपने तमाम पालतू मवेशियों को दिल्ली लेकर आएंगे और दिल्ली यूपी बॉर्डर पर हजारों मवेशियों को खड़ा कर देंगे. सरकार अगर किसानों की मांगों को अनदेखा करती है तो इसका हर्जाना सरकार को भुगतना पड़ेगा. सरकार को किसानों को उनका हक़ देना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.