नई दिल्ली/गाजियाबाद: करीब एक महीने से अधिक समय से दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है. किसान मांग कर रहे है कि केंद्र सरकार कृषि कानूनों को वापस ले और एमएसपी की गारंटी को लेकर कानून बनाए. किसानों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी गुस्से को जाहिर करते हुए किसानों ने दिल्ली गाज़ीपुर बॉर्डर पर पदयात्रा निकाली.
केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी
मंगलवार को किसानों ने दिल्ली गाज़ीपुर बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन के बीचो-बीच पदयात्रा निकाल कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. दरअसल, बीते एक महीने से कड़ाके की सर्दी में किसानों का आंदोलन जारी है. किसान खुले आसमान के नीचे रात गुजार रहे हैं. ऐसे में किसानों को खासा परेशानी हो रही है. जिसके चलते लगातार किसानों में केंद्र सरकार के खिलाफ गुस्सा भी बढ़ता ही जा रहा है.
पढ़े:किसान आंदोलन 34वां दिन : सरकार से अगले दौर की वार्ता के लिए तैयार किसान संगठन
आंदोलन यूं ही चलता रहेगा
हालांकि 30 सितंबर को केंद्र सरकार के साथ होने वाली वार्ता में किसानों को खासा उम्मीद है कि उनकी समस्याओं का हल निकलेगा. लेकिन वहीं दूसरी तरफ किसान साफ कर चुके हैं कि अगर उनकी मांगों को सरकार द्वारा पूरा नहीं किया जाता है, तो आंदोलन यूं ही चलता रहेगा.