नई दिल्ली: दिल्ली-यूपी बॉर्डर स्थित यूपी गेट पर चल रहा किसानों का प्रदर्शन उग्र रूप लेता नजर आ रहा है. किसानों ने सुबह 9:30 बजे से एनएच-9 को जाम कर रखा है. इसके चलते आने-जाने वालों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में लोग अन्य रास्तों के विकल्पों का इस्तेमाल कर रहे हैं.
किसानों ने गाड़ियों के आगे लेटकर किया ट्रैफिक जाम
गाज़ियाबाद पुलिस प्रशासन ने घंटों की मशक्कत के बाद एनएच-9 की एक लेन को खुलवाकर ट्रैफिक का संचालन शुरू करवाया था. चंद गाड़ियों के गुज़रते ही किसानों ने गाड़ियों के आगे लेटकर ट्रैफिक को बाधित कर दिया. इससे हाई-वे पर गाड़ियों की कतारें लगनी शुरू हो गईं. इसके बाद किसानों ने दोबारा से एनएच-9 को पूरी तरह जाम कर दिया है.
मांगों पर विचार करने तक नहीं हटेंगे किसान
प्रशासनिक अधिकारी किसान नेताओं से बातचीत कर एन-एच 9 को खुलवाने में लगे हैं. वहीं, किसानों का कहना है जब तक उनकी मांगों को लेकर केंद्र सरकार सकारात्मक कदम नहीं उठाती है, तब एनएच-9 से नहीं हटेंगे.