ETV Bharat / city

गाजीपुर बॉर्डर पर देशभक्ति का रंग, किसानों ने फहराया तिरंगा - किसानों ने फहराया तिरंगा

आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ पर किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर पर ध्वजारोहण किया. इस दौरान पूर्व सैनिक भी किसानों के साथ मौजूद रहे. किसानों ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, हम यहीं रहेंगे.

ग़ाजीपुर बॉर्डर पर किसान
ग़ाजीपुर बॉर्डर पर किसान
author img

By

Published : Aug 15, 2021, 12:14 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजीपुर बॉर्डर पर आज यूपी के अलग-अलग हिस्सों से किसान बाइक से पहुंचे हैं. किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर पर आज ध्वजारोहण किया. इस दौरान पूर्व सैनिक भी किसानों के साथ मौजूद रहे और स्वतंत्रता दिवस को सेलिब्रेट कर रहे हैं. किसानों ने साफ कर दिया है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक यहीं पर रहेंगे. हालांकि उन्होंने इस मौके पर कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली जाने का किसानों का कोई प्लान नहीं है.

26 जनवरी को जो हुआ था उसको देखते हुए स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा एजेंसियां पहले की तुलना में अतिरिक्त अलर्ट पर हैं. स्वतंत्रता दिवस की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था है तो वहीं बॉर्डर पर multi-layer बैरिकेडिंग की गई है. किसानों ने बैरिकेड के ऊपर भी तिरंगे लगा दिए हैं. उन्होंने पहले ही कहा था कि यहां पर पहुंचने वाले ट्रैक्टर पर तिरंगा फहराया जाएगा. ट्रैक्टरों और किसानों के टेंट पर भी तिरंगा फहराया गया है. पूर्व सैनिकों ने कहा कि देश की आन-बान-शान तिरंगा फहराने के बाद यहां पर कार्यक्रम किया गया है, लेकिन किसानों की मांग पूरी होनी चाहिए.

गाजीपुर बॉर्डर पर देशभक्ति का रंग

ये भी पढ़ें- 15 अगस्त को काशीपुर में झंडा फहराएंगे टिकैत, बोले- काम नहीं कर रही उत्तराखंड सरकार

बीकेयू के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने कहा कि राकेश टिकैत का स्वतंत्रता दिवस पर गाजीपुर बॉर्डर पर रहने का प्लान था, लेकिन किसानों ने तय किया है कि इस आंदोलन को गांव में खेत के बीच मनाने पर अतिरिक्त जोर दिया जाएगा. इसलिए राकेश टिकैत उत्तराखंड के एक छोटे से गांव में खेत में तिरंगा फहराने गए हैं. गांव में वह किसानों की समस्या भी सुनेंगे. इस कार्यक्रम को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाएगा.

गांवों से गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे किसान
गांवों से गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे किसान
बॉर्डर पर फहराया गया तिरंगा
बॉर्डर पर फहराया गया तिरंगा

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजीपुर बॉर्डर पर आज यूपी के अलग-अलग हिस्सों से किसान बाइक से पहुंचे हैं. किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर पर आज ध्वजारोहण किया. इस दौरान पूर्व सैनिक भी किसानों के साथ मौजूद रहे और स्वतंत्रता दिवस को सेलिब्रेट कर रहे हैं. किसानों ने साफ कर दिया है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक यहीं पर रहेंगे. हालांकि उन्होंने इस मौके पर कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली जाने का किसानों का कोई प्लान नहीं है.

26 जनवरी को जो हुआ था उसको देखते हुए स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा एजेंसियां पहले की तुलना में अतिरिक्त अलर्ट पर हैं. स्वतंत्रता दिवस की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था है तो वहीं बॉर्डर पर multi-layer बैरिकेडिंग की गई है. किसानों ने बैरिकेड के ऊपर भी तिरंगे लगा दिए हैं. उन्होंने पहले ही कहा था कि यहां पर पहुंचने वाले ट्रैक्टर पर तिरंगा फहराया जाएगा. ट्रैक्टरों और किसानों के टेंट पर भी तिरंगा फहराया गया है. पूर्व सैनिकों ने कहा कि देश की आन-बान-शान तिरंगा फहराने के बाद यहां पर कार्यक्रम किया गया है, लेकिन किसानों की मांग पूरी होनी चाहिए.

गाजीपुर बॉर्डर पर देशभक्ति का रंग

ये भी पढ़ें- 15 अगस्त को काशीपुर में झंडा फहराएंगे टिकैत, बोले- काम नहीं कर रही उत्तराखंड सरकार

बीकेयू के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने कहा कि राकेश टिकैत का स्वतंत्रता दिवस पर गाजीपुर बॉर्डर पर रहने का प्लान था, लेकिन किसानों ने तय किया है कि इस आंदोलन को गांव में खेत के बीच मनाने पर अतिरिक्त जोर दिया जाएगा. इसलिए राकेश टिकैत उत्तराखंड के एक छोटे से गांव में खेत में तिरंगा फहराने गए हैं. गांव में वह किसानों की समस्या भी सुनेंगे. इस कार्यक्रम को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाएगा.

गांवों से गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे किसान
गांवों से गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे किसान
बॉर्डर पर फहराया गया तिरंगा
बॉर्डर पर फहराया गया तिरंगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.