नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी के जनपद गाजियाबाद और दिल्ली की सीमा गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने थाली और ताली के अलावा, टीन के डब्बे बजा कर सरकार का विरोध किया. किसानों का कहना है कि सरकार को अब किसान के मन की बात सुननी चाहिए. बीते 32 दिनों से लगातार किसान अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन जब सरकार ने बात नहीं सुनी, तो वे अपने मन की बात ताली और बर्तन बाजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़े:-किसानों ने पीएम मोदी के फोटो के आगे बीन बजाकर जताया विरोध..
'आगरा में रोके गए ट्रैक्टर ट्रॉली'
किसानों ने आरोप लगाया कि उनके ट्रैक्टर ट्रॉली लगातार रोके जा रहे हैं. बीती रात आगरा में ट्रैक्टर ट्रॉली रोके गए थे, काफी मुश्किल से किसान आज यहां पहुंच पाए. पश्चिमी उत्तर प्रदेश से आने वाले किसानों को लगातार मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है.