नई दिल्ली/गाजियाबाद: लाॅकडाउन के कारण रोजगार छीनने से बेबस हुए मजदूर अपने गृह जनपद तक पहुंचने के लिए सड़कों पर दर-बदर भटक रहे हैं. तपती धूप में भूख-प्यास से बेहाल ये लोग पैदल ही मीलों का लंबा सफर तय कर रहे हैं. ऐसे में दुहाई निवासी किसान कांग्रेस संगठन के जिलाध्यक्ष दीपक त्यागी सुबह से ही सड़कों पर पैदल सफर कर रहे मजदूरों को फल वितरित कर और नाश्ता करवा कर उनकी मदद कर रहे हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष से बातचीत की.
हिंदू-मुस्लिम के बीच घुली कड़वाहट
किसान कांग्रेस संगठन के जिलाध्यक्ष दीपक त्यागी का कहना है कि यह समय जात-पात, भेदभाव और राजनीति से ऊपर उठकर देश सेवा करने का समय है, जिस तरीके से देश में आजकल हिंदू-मुस्लिम के बीच कड़वाहट घुल रही है उसी को मिटाने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों को किसान कांग्रेस संगठन रोजा इफ्तार करवाएगा.
गांव के लोगों का भी सहयोग
किसान कांग्रेस संगठन के जिलाध्यक्ष दीपक त्यागी ने बताया कि उनके गांव के आसपास के क्षेत्रों में मजदूर भटक रहे हैं. इसलिए वह फल वितरित करके और उनको नाश्ता करवा कर मदद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मजदूरों के सेवा करने के लिए उन्हें गांव के लोगों का पूरा सहयोग मिल रहा है. इसमें आकाश त्यागी और भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री राम त्यागी भी उनके साथ मिलकर गरीब मजदूरों की सेवा कर रहे हैं. यह समय जात-पात, भेदभाव और राजनीति से ऊपर उठकर देश सेवा करने का है. इसलिए वह सभी देशवासियों से कहना चाहते हैं कि मजदूरों की पीड़ा समझते हुए सभी को इनकी मदद करनी चाहिए.
कांग्रेस किसान संगठन करवाएगा रोजा इफ्तार
किसान कांग्रेस संगठन के जिलाध्यक्ष दीपक त्यागी ने बताया कि आजकल हमारे देश में हिंदू मुस्लिम के बीच काफी कड़वाहट बढ़ गई है. इसलिए आज किसान कांग्रेस संगठन और भाजपा युवा महामंत्री राम त्यागी और आकाश त्यागी की ओर से मुस्लिम समुदाय के लोगों को रोजा इफ्तार करवाया जाएगा.
मजदूरों की सेवा में सदैव तत्पर
भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री राम त्यागी ने बताया कि सड़कों पर पैदल चल रहे मजदूरों की सेवा में वह सदैव तत्पर हैं और जो जरूरतमंद लोग हैं सभी देशवासियों को उनकी सहायता करनी चाहिए. किसान कांग्रेस संगठन के जिला अध्यक्ष और उनकी टीम से मदद मिलने के बाद पैदल फैजाबाद जा रहे मजदूर रविंद्र कुमार का कहना है कि उनको अब खाना-पीना मिलने से अच्छा लग रहा है.