ETV Bharat / city

किसान आंदोलन: 10 महीने, 11 वार्ता, समाधान कब ? - किसान आंदोलन

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान 10 महीने में अब तक 11 बार सरकार से वार्ता कर चुके हैं, लेकिन किसान और सरकार के बीच की वार्ता अभी तक निर्णायक दौर में नहीं पहुंच सकी है, जहां किसान तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं, तो वहीं सरकार का कहना है कि कानून किसी हाल में वापस नहीं होंगे, हां, अगर किसान बदलाव कुछ चाहते हैं, तो उस पर वार्ता की जा सकती है, लेकिन सवाल उठता है कि आखिर इसका समाधान कब निकलेगा, क्या किसान सरकार के खिलाफ ऐसे ही विरोध-प्रदर्शन करते रहेंगे. वहीं आज किसान नेता राकेश टिकैत हरियाणा के पानीपत में किसानों की महापंचायत को संबोधित करेंगे.

rakesh-tikait
rakesh-tikait
author img

By

Published : Sep 26, 2021, 12:23 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: किसान आंदोलन को 10 महीने का वक्त पूरा हो चुका है. इस मौके पर हरियाणा में राकेश टिकैत एक किसान महापंचायत में शिरकत करने के लिए जा रहे हैं. यह महापंचायत पानीपत में होने जा रही है. जिस पर आगे की रणनीति तय होने वाली है। यह बता दें,कि 27 सितंबर को किसानों ने भारत बंद का भी आह्वान किया है. इस मुद्दे पर भी किसान महापंचायत में चर्चा होगी.

राकेश टिकैत ने ट्वीट करके दी जानकारी

राकेश टिकैत ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि पानीपत में एक महापंचायत होने वाली है. जिसमें वे शिरकत करने के लिए जा रहे हैं. इसके अलावा हरियाणा के कुछ अलग कार्यक्रम में भी राकेश टिकैत शिरकत करने जा रहे हैं. सभी जगह पर किसान आंदोलन से जुड़ी रणनीतियों पर विचार विमर्श होने वाला है. आगे आंदोलन को किस तरह से बढ़ाना है इस पर भी चर्चा होगी.

10 महीने 11 बार वार्ता

किसान आंदोलन को पूरे 10 महीने होने के दौरान 11 बार सरकार से वार्ता हो चुकी है, लेकिन सभी वार्ताएं विफल रही हैं. राकेश टिकैत हर बार यही कहते आए हैं कि वह बात करने को तैयार हैं, लेकिन सरकार बिना शर्तों के बात करे. मगर सरकार की तरफ से हर बार यही जवाब आया है कि कृषि कानून की वापसी की शर्त पर किसान बात ना करें. सरकार की तरफ से हर बार संशोधन की बात कही गई है. ऐसे में सवाल यही है कि 10 महीने का यह आंदोलन हो चुका है. समाधान कब निकलेगा.

बंद के आह्वान को लेकर पुलिस अलर्ट

गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन कई बार चर्चाओं में रहा है. जिसमें 26 जनवरी को किसान दिल्ली में पहुंच गए थे और उसके बाद जो हुआ था, उसने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई थी. ऐसे में 27 सितंबर को बंद के आह्वान के ऐलान के चलते भी पुलिस व्यवस्था में इजाफा किया गया है. रविवार से ही ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर संबंधित बदलाव करने की तैयारी हो रही है. सोमवार की सुबह गाजियाबाद के वैशाली से यूपी गेट की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को आनंद विहार से डायवर्ट किया जा सकता है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: किसान आंदोलन को 10 महीने का वक्त पूरा हो चुका है. इस मौके पर हरियाणा में राकेश टिकैत एक किसान महापंचायत में शिरकत करने के लिए जा रहे हैं. यह महापंचायत पानीपत में होने जा रही है. जिस पर आगे की रणनीति तय होने वाली है। यह बता दें,कि 27 सितंबर को किसानों ने भारत बंद का भी आह्वान किया है. इस मुद्दे पर भी किसान महापंचायत में चर्चा होगी.

राकेश टिकैत ने ट्वीट करके दी जानकारी

राकेश टिकैत ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि पानीपत में एक महापंचायत होने वाली है. जिसमें वे शिरकत करने के लिए जा रहे हैं. इसके अलावा हरियाणा के कुछ अलग कार्यक्रम में भी राकेश टिकैत शिरकत करने जा रहे हैं. सभी जगह पर किसान आंदोलन से जुड़ी रणनीतियों पर विचार विमर्श होने वाला है. आगे आंदोलन को किस तरह से बढ़ाना है इस पर भी चर्चा होगी.

10 महीने 11 बार वार्ता

किसान आंदोलन को पूरे 10 महीने होने के दौरान 11 बार सरकार से वार्ता हो चुकी है, लेकिन सभी वार्ताएं विफल रही हैं. राकेश टिकैत हर बार यही कहते आए हैं कि वह बात करने को तैयार हैं, लेकिन सरकार बिना शर्तों के बात करे. मगर सरकार की तरफ से हर बार यही जवाब आया है कि कृषि कानून की वापसी की शर्त पर किसान बात ना करें. सरकार की तरफ से हर बार संशोधन की बात कही गई है. ऐसे में सवाल यही है कि 10 महीने का यह आंदोलन हो चुका है. समाधान कब निकलेगा.

बंद के आह्वान को लेकर पुलिस अलर्ट

गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन कई बार चर्चाओं में रहा है. जिसमें 26 जनवरी को किसान दिल्ली में पहुंच गए थे और उसके बाद जो हुआ था, उसने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई थी. ऐसे में 27 सितंबर को बंद के आह्वान के ऐलान के चलते भी पुलिस व्यवस्था में इजाफा किया गया है. रविवार से ही ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर संबंधित बदलाव करने की तैयारी हो रही है. सोमवार की सुबह गाजियाबाद के वैशाली से यूपी गेट की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को आनंद विहार से डायवर्ट किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.